santnagar news : महानगर बैंक के प्लेटिनियम कार्ड पर एयरपोर्ट परलाउंज एक्सेस की सुविधा
भोपाल. BDC NEWS
santnagar news महानगर बैंक द्वारा अपनी डिजीटल सेवाओं के विस्तार करते हुए आज एक ग्राहक मिलन समारोह में एटीएम प्लेटिनियम कार्ड ग्राहकों की सुविधा के लिए जारी किए। बैंक अध्यक्ष सुशील वासवानी ने पत्रकारों को अवगत कराया कि बैंक विगत 28 वर्षों से सम्पूर्ण जिला भोपाल में अपनी चार शाखाओं एवं एटीएम श्रृंखला के साथ सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ ग्राहकों को प्रदान कर रही हैं जिसमें एक सुविधा एटीएम से लेन-देन की भी हैं इस कड़ी में विस्तार करते हुए बैंक के ग्राहक, अब प्लेटिनियम कार्ड के जरिये भारत के घरेलू हवाई अड्डे पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मात्र 2/- प्रदान कर ली जा सकती है। इसके साथ ही एटीएम की नगद निकासी भी रूपये 50000/- तक एवं दुर्घटना होने पर रूपये 2.00 लाख के इंश्योरेंस की सुविधा के साथ आम ग्राहकों को जारी की है।
बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों की सेवा के प्रति पूर्णरूपेण समर्पित भाव से कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। समारोह में बैंक के वरिष्ठ संचालक शशि शेठ, राजेश हिंगोरानी, पायल शेठ, नरेश कुमार वासवानी, सुशीला दयारामानी, लोकेश वासवानी विपिन कुमार, वीरेन्द्र दुग्गल, जयदीप वासवानी, किरन, बसंत चेलानी, हीरो लालवानी, शंकरलाल आसूदानी, रामचन्द्र सभनानी, भगवानदास भारवानी, सहिजू कुमार किशनानी, चन्द्र नागदेव, नरेन्द्र कुमार लालवानी, म.प्र.शासन के सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एस.के.बाथम एवं बैंक के मुख्य कार्यपालक प्रकाश आसूदानी मुख्यरूप से उपस्थित रहे। बैंक के संचालक नरेश कुमार वासवानी ने आभार व्यक्त किया।