उफ् सर्दी….. कोहरे से ढकी राजधानी ने कहा, वेलकम 2025
भोपाल: BDC NEWS
नए साल का पहला दिन बुधवार राजधानी भोपाल में कोहरे से ढका हुआ है। मौसम के दिन भर मिजाज की बात करें तो राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों के मौसम को शुष्क बना रहेगा। कुछ जिलों में शीत लहर चलेगी और ठंडा दिन रहेगा। प्रदेश में जनवरी का पहला सप्ताह कड़ाके की सर्दी वाला रहेगा।
मध्यप्रदेश में बादलों जाते ही कड़ाके की ठंडक का आगाज हो गया है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण वहां से आ रही हवाओं ने मध्यप्रदेश के मौसम में ठंडक घोल दी है। रात के तापमान में भले बड़ी गिरावट न आई हो, लेकिन दिन का पारा गिरने लगा है। साल 2024 के विदाई वाले दिन मंगलवार को प्रदेश के सात शहरों में शीतल दिन की स्थिति बनी।
कैसा रहेगा आज का मिजाज
मौसम पर नजर रखने वाला का मानना है क मंदसौर, नीमच, जबलपुर, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, जिलों में शीत लहर चलेगी। आगर मालवा से लेकर गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, भोपाल, विदिशा, सीहोर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, निवाड़ी, मैहर और सतना जिला में कोहरा रहेगा।
राजगढ़ रहा @ 5.6 डिग्री सेल्सियस
मंगलवार को प्रदेश में रात का सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में रिकार्ड किया गया। 13 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम पर रहा। वहीं दिन का सबसे कम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया। सात शहरों भोपाल, रायसेन, जबलपुर, नौगांव, सागर, टीकमगढ़ एवं उमरिया में शीतल दिन रहा।
वह शहर जहां रहा पारे न लगाया गोता
पचमढ़ी में 8.5, रायसेन में 9.1, राजगढ़ में 5.6, भोपाल में 9.6, ग्वालियर में 11.4, इंदौर में 14.3, उज्जैन में 13, जबलपुर में 9.5, मंडला में 6.7, उमरिया में 9.6 और बालाघाट में 9.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।
भोपाल डॉट कॉम, डेस्क