बड़ी ख़बरभोपाल

यात्रीगण कृपया ध्यान दे… अब बदल गया है ट्रेनों का समय

भोपाल. BDC NEWS

भोपाल रेल मंडल ने रानी कमला पति-जबलपुर एक्सप्रेस सहित 15 रेलगड़ियों का नया शेड्यूल जारी किया है। अब नए साल (एक जनवरी) में ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू कर दी जाएगी। भोपाल मंडल के स्टेशन पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से लागू नई समय-सारणी लागू की जाएगी। इसके अनुसार विभिन्न स्टेशन पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा। इससे मंडल में अधिकांश गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी।

यह बदलाव होगा

  • ट्रेन नंबर 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से रात 12.40 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से रात 10.35 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन नंबर 6620 कटनी-इटारसी मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 1.45 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन नंबर 01819 बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन नंबर 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान करेगी।

इन ट्रेनों के समय में भी आया अंतर

  • ट्रेन नंबर 20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर रात 11.35 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर सुबह 5 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर सुबह 8.10 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 11603कोटा-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर शाम 4.55 बजे पहुंचेगी।

इन रेल गाड़ियों के समय में भी आंशिक परवर्तन

  • ट्रेन नंबर 05884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर शाम 4.25 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अपने गंतव्य पर रात 12.55 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर शाम 7.30 बजे आकर 7.40 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन नंबर 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शाम 4.10 बजे आकर 4.20 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शाम 4.10 बजे आकर 4.20 बजे प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *