‘मंथन’ का आगाज, 550 छात्राओं ने दीं प्रस्तुतियां
समाज की सच्ची पूंजी हैं बेटियां: सिद्धभाऊ
जीवन में चुनौतियां हैं और असफलताएं भी हैं लेकिन यही उसकी खूबी भी है – शहानी
संतनगर. BDC NEWS
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह ‘मंथन’ का आगाज हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कला के विविध रंग बिखेरे। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से हुई।
संस्था के प्रमुख सिद्धभाऊ ने कहा कि बेटियां समाज की सच्ची पूंजी हैं। आपने माता-पिता की कुर्बानियों का आदर करने का संदेश दिया। आपने कहा कि नवनिध की पूर्व छात्रा डॉली शहानी का जीवन सभी बच्चियों के लिए एक प्रेरणा है। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व छात्रा डॉली शहानी ने कहा कि 21वीं सदी की महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। आपने छात्राओं का आव्हान करते हुए कहा कि सिर्फ अकादमिक नहीं स्वयं को भी जानना उतना ही जरूरी है। विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने कहा कि विद्यालय परिवार छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।
मंथन का सांस्कृतिक रंग
समारोह का शुभारंभ विद्यालय के बैंड और एनसीसी टीम द्वारा अतिथियों के भव्य स्वागत के साथ हुआ, जिसके बाद छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना नृत्य ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।समारोह में शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ-साथ, अंग्रेज़ी नाटक, कव्वाली, कथक और फ्लेमेंगो नृत्य जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। हिंदी नाटक “युग यात्रा: माधव से मानव तक” के माध्यम से छात्राओं ने समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया। शास्त्रीय संगीत और पाश्चात्य संगीत के अद्भुत मिश्रण ‘मंथन’ में देखने को मिला। मंथन में विद्यालय की 550 छात्राओं ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं ने किया, जिसमें दिव्या अटनेरिया, जाह्नवी गुरबाणी, नैना गोस्वामी, वैष्णवी साहू, दिशिता खियानी, आस्था सिंह, हर्षिता कृपलानी एवं हिमांशी शेवानी शामिल रहीं।
यह मौजूद रहे
शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, सहसचिव के एल रामनानी, सेवासदन आई हॉस्पिटल के प्रबंधक ट्रस्टी ए सी साधवानी, एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, उप प्राचार्य रेखा केवलानी, बड़ी संख्या में विद्यालय की छात्राएं एवं उनके अभिभावक गण मौजूद थे।
मंथन की झलकियां