World Environment Day : 5000 पौधे लगाए जाएंगे स्कूल-दफ्तरों में
जिला स्तरीय समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए
दमोह. BDC NEWS 22 May 2024 रंजीत अहिरवार
World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर हर विद्यालय में एक पेड़ ट्री-गार्ड सहित लगाया जाएगा। इसके साथ ही सभी दफ्तरों में भी एक-एक पेड़ ट्री-गार्ड सहित लगाए जाएंगे। जिले की प्रत्येक गौशालाओं मे भी उक्त दिवस पौधरोपण किया जाएगा। उक्त आशय की बात पर्यावरण दिवस 05 जून के संबंध में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कही। इस दिन 05 हजार पौधे लगाये जाने की बात कही गई। वर्षा के बाद पौधरोपण का महा-अभियान चलाया जायेगा। आमजनों से भी एक पौधा ट्री-गार्ड सहित लगाने का आवाहन किया हैं। इस आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
जन अभियान के जिला समन्वयक से कहा अंकुर उप-वन में भी पौधरोपण किए जाने हैं, के सबंध में दिशा-निर्देश देते हुए तदानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में सीईओ बटियागढ़, जबेरा और पथरिया ने बडे स्तर पर पौधरोपण की कार्य योजना के सबंध में विस्तार से बात रखी। इन अधिकारियों ने बताया उनकी इस अभियान के सबंध मे तैयारियां जारी हैं।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता कि दृष्टि से सभी शासकीय कार्यालयों, सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय, गौशाला, मुक्तिधाम एवं सभी स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से सार्वजनिक एवं सुरक्षित स्थलों पर एक पौधारोपित किये जाने का आग्रह किया गया। इस सबंध में गहन चर्चा भी की गई। रोपित पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी संबंधित संस्था/व्यक्ति की रहेगी। पर्यावरण जागरूकता की दृष्टि से पीजी कॉलेज दमोह में पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों, पर्यावरण विदो, शोध छात्रों के बीच एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से किया जा सकने वाले विभिन्न प्रयासों और कामों पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। पर्यावरण जागरूकता की दृष्टि से पर्यावरण जागरूकता वाकथॉन का आयोजन किया जाएगा।
भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो