Damoh News : मनरेगा मजदूर काम करें, मशीनें नहीं; कलेक्टर ने शिकायत करने के लिए नंबर जारी किया
BDC NEWS रंजीत अहिरवार दमोह
ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा में मजदूरों के बजाय मशीनों का उपयोग हो रहा है, इस तरह की शिकायतों को लेकर प्रशासन एक्शन में है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा में किसी भी स्थिति में मशीनों का उपयोग नहीं किया जाये। प्रक्रिया के हिसाब से ही मजदूरों को रोजगार मिलना चाहिये। मशीन नहीं मजदूर ही काम करेंगे।
मनरेगा में जेसीबी का उपयोग या अन्य मशीनों का उपयोग नहीं किया जायेगा, यदि आमजन को इनका उपयोग कहीं पर दिखता है, तो उसके प्रमाण सहित जानकारी भेज सकते हैं, दमोह हेल्पलाइन नंबर 07812-350300, फेसबुक पेज या सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शिकायत प्रमाण सहित भेजी जा सकती है। कलेक्टर ने कहा कि शिकायत करने वाले प्रमाण के साथ ही शिकायत भेजें, ताकि उसकी जांच कर सकें और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी।