Lok Sabha Election Damoh: कांग्रेस की निष्कियता से हुआ कम मतदान
दमोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व मप्र सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा- नतीजों के बाद समीक्षा करेंगे
रंजीत अहिरवार. दमोह 27 April 2024
कम मतदान को लेकर भाजपा नेता चिंतित हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री दमोह में संवाददाताओं के सवाल पर कहा गिरावट चिंताजनक है, इसकी समीक्षा की बात जाएगी। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि चुनाव के बाद मतदान प्रतिशत बढ़े यह लोकतंत्र के लिए अच्छा होता है। हालांकि कम मतदान का ठिकरा कांग्रेस के सिर फोड़ा पटले ने कहा कि कांग्रेस की निष्क्रियता ने भी मतदान प्रतिशत को कम किया है।
पटेल लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इसकी समीक्षा की बात की। उन्होंने कहा कि मेरे जैसा व्यक्ति मानता है कि हमारी सक्रियता अगर है तो मतदान प्रतिशत बढ़ना चाहिए। दमोह में कम मतदान को लेकर पटेल ने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रम, गर्मी और कांग्रेस की निष्क्रियता से मतदान में 10 % की गिरावट आई है।
56.48 प्रतिशत रहा मतदान
लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले दमोह में करीब दस प्रतिशत की गिरावट आई है। 2024 का मतदान प्रतिशत 56.48 प्रतिशत रहा। जबकि 2019 का मतदान प्रतिशत 65.82 प्रतिशत था