Weather in MP : फिलहाल बारिश गायब, गर्मी बढ़ी लेकिन 19 अप्रैल से फिर होगी बारिश
Written By: Somil Tiwari
भोपाल. BDC NEWS
Weather in MP: सूबे (मध्यप्रदेश) में मौसम का हाल। बीते कई दिनों से हो रही बारिश फिलहाल थम गई है। सोमवार को सूबे के ज्यादा इलाकों में बादलों ने गश्त नहीं की, तापमान में उछाल रहा। हालांकि जबलपुर, रतलाम, सिवनी और बैतूल में हल्की बारिश हुई।
40 डिसे तक गया पारा
गर्म मिजाज की बात करें तो खजुराहो, धार, सतना और रतलाम में अधिकतम तापमान 40 डिसे दर्ज किया गया। मंगलवार को भी राजधानी भोपाल समेत ज्यादातर शहरों में आसमान खुला हुआ है। मौसम विभाग भोपाल ने 16, 17 और 18 अप्रैल को प्रदेश में गर्मी बढ़ने का अनुमान जताया है। दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिसे तक की उछाल आने का अनुमान है।
19 से फिर बदलेगा रंग
गर्म दिनों का सफर ज्यादा दिन नहीं रहेगा। 19 अप्रैल से फिर आंधी-बारिश वाला मिजाज देखने को मिलेगा। 18 अप्रैल को उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 19 अप्रैल से देखने को मिलेगा। ऐसा पहली बार हुआ जब अप्रैल के पहले पखवाड़े में 9 दिन बारिश हुई है। सभी जिलों में अप्रैल की बारिश के रिकॉर्ड टूटा है।
मौसम के कल क्या थे हाल