Damoh Lok Sabha elections : घर-घर जाकर वोटर स्लिप बांट रहे कलेक्टर
मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील
लेखक: रंजीत अहिरवार
दमोह.BDC NEWS
दमोह संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। सोमवार से मतदाता पर्चियां का वितरण शुरू हो गया है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने खुद घर-घर जाकर पर्चियां बांटने की शुरूआत की। मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि मतदान में 10 दिन से भी कम समय बचा हुआ है। हमारा यह कर्तव्य है प्रशासनिक महकमें में होने के नाते मतदान अधिक से अधिक हो इसके लिए प्रयास करें। निःशक्तजन, बुजुर्ग, नौजवान, माताओं, बहनों सहित अन्य मतदाताओं से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। इस मौके पर तहसीलदार उदेनिया सहित बीएलओ भी मौजूद थे।
हर वार्ड में पहुंचने का टारगेट
कलेक्टर ने कहा कि ‘मैं स्वयं भी पूरे 39 वार्डों में जाने का लक्ष्य रख रहा हूं, मैं सभी जगह प्रतीकात्मक रूप से जाकर के एक-एक परिवार में मतदाता पर्ची का वितरण कर रहा हूं और मैं सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि हर हालत में 26 अप्रैल को मतदान के लिए अवश्य पधारे और यही उद्देश्य है की अधिक से अधिक लोग मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।’
द्वार-द्वार पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर कोचर ने प्रात: 9.30 बजे से नगर के शोभानगर, सिविल वार्ड नंबर-02, सिविल वार्ड नंबर -03, सिविल वार्ड नंबर -04 कमला नेहरू कॉलेज के सामने, सालोमन बंगला के पास, क्रिश्चियन कॉलोनी, सिंधी केम्प, स्टेशन चौराहा क्षेत्र में मतदाता पर्ची वितरण का कार्य किया। उन्होंने मतदाताओं के परिवारजनों के साथ फोटोसेशन भी कराया और अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया।
विस से अधिक मतदान हो
विधानसभा चुनाव में दमोह का वोटिंग प्रतिशत लगभग 77 प्रतिशत था, इसको और बढ़ाने के लिए लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज दमोह के 39 वार्ड और इसके अलावा कुछ बड़ी ग्राम पंचायतें हैं, इस प्रकार कुल 55 स्थान चिन्हांकित किए हैं, 55 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, संबंधित अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा रहा हैं।
दमोह कलेक्टर देंगे ढाई-ढाई हजार, जाने क्या करना है आपको