MP Weather: जानिए कहां साफ रहेगा, कहां होगी बारिश
Written By: Somil Tiwari
भोपाल. BDC NEWS
MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम साफ हो गया है। हालांकि 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। . विदिशा, रायसेन, बैतूल, दतिया, भिंड, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, पांढुर्णा और बालाघाट में बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानियों की कहना है तो चक्रवाती परिसंचरण, ट्रफ रेखाएं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बे मौसम बारिश हो रही है। यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों में भी देखने को मिलेगी। फिलहाल एक दो दिन में प्रदेश में मौसम सामान्य हो जाएगा।
आज कहां हो सकती है बारिश
आने वाले दिनों में जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, अनुपपुर, कटनी, नीमच, मंदसौर, श्योपुर कलां और अन्य सहित कुछ जिलों में बारिश के साथ हवाएं चलने का अनुमान है। आज यानी मंगलवार को 15 अप्रैल को बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में बारिश मिल सकती है। बे मौसम बारिश का सिलसिला सात अप्रैल से शुरू हुआ था।
क्या है सिस्टम के हाल
पश्चिमी विक्षोप उत्तर-पश्चिम भारत से दूर उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहा है। बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत तक नमी रहेगी। 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को देश के कुछ प्रदेशों में मध्यम बारिश होगी।
यह भी पढ़िए संतनगर की दिनभर की खबरें
मौसम का मिजाज जाना… अब पढ़िए ग्रहों की चाल, किस राशि में कैसा रहेगा आज का दिन