संतनगर Update

चेट्रीचंड: ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर खूब थिरका सिंधी समाज

संतनगर. BDC NEWS

चेट्रीचंड की उमंग, उल्लास और उत्साह संतनगर में बिखरा हुआ है। शोभा यात्रा से शुरू हुए कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। गुरूवार रात सिंधु समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम रही। झूले झूलेलाल द मस्त कलंदर व कई गीतों पर सिंधी समाज थिरका। हालांकि बारिश ने भी खास परेशान किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन साधु वासवानी स्कूल ग्राउंड पर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलालजी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि सिंधी जागरण का उद्घोष पूरे मध्यप्रदेश में चेट्रीचंड पर सिंधी समाज ने किया है। राजधानी भोपाल, संतनगर और जगह-जगह चैतीचांद उत्सव मनाए गए हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। सबनानी ने कहा देश का सर्वोच्च सम्मान लालकृष्ण आडवानी को मिलना सिंधी समाज को गर्व से भरने वाला है। श्रीराम मंदिर का निर्माण और एतिहासिक फैसले देश ले रहा है। सबनानी ने सभी पर्व की बधाई दी।

यादगार प्रस्तुतियां
गायक कलाकार नील तलरेजा की टीम ने अपनी यादगार प्रस्तुतियां दीं। नील ने ‘हा माँ सिंन्धी आया’ गीत से कार्यक्रमों को ऊंचाइयों के साथ शुरू किया। कार्यक्रम की शुरूआत निशा चेलानी के सिन्धी भजनों से हुई, रख त मुहिजे लालण ते पाड़ई पूरी गीत से हुई। ‘लकी आ लकी आ दिल तोसा लगी आ’ व ‘झूले झूलेलाल द मस्त कलंदर’ पर सिंधी समाज के लोग खूब नाचे। कलाकारों की धार्मिक नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रमों को यादगार बना दिया।

बारिश में भी लिया आनंद
रात करीब 10 बजे बाद शुरू हुए कार्यक्रम 12 बजे तक चला। कार्यक्रम में बारिश के बाद भी लोग कुर्सियां रखकर और तिरपाल उड़ाकर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। मौसम बिगड़े मिजाज के बाद भी सिंधी समाज ने कार्यक्रम को पूरी तरह इंज्वॉय किया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल इसरानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के चन्द्र प्रकाश इसरानी, सिंधु समाज के मोहनलाल चंदनानी, हरीश मेहरचंदानी, भरत आसनानी व अन्य विशिष्ठजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *