गजब.. लाइसेंस किसी का कारोबार कर रहा कोई ओर, सील हुईं दुकानें
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
थोक पटाखा बाजार में लाइसेंस किसी का कारोबार कर रहा था कोई और। ऐसी दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया था। इससे पहले भी तीन दुकानों को सील किया गया था। पटाख व्यापारी संघ ने प्रशासन की कार्रवाही को भेदभाव पूर्ण बताया है। व्यापारियों का कहना है प्रशासन को सभी दुकानों के लाइसेंस की भी जांच करना चाहिए।
हरदा हादसे के बाद राजधानी व थोक आतिशबाजी हलालपुर के गोडाउन एवं दुकानों की जांच के लिए गठित जांच दल गठित किया गया था। हलालपुर पटाखा बाजा में मंगलवार को एक बार फिर जांच दल ने पहुंचकर चार दुकानों को सील करने की कार्रवाही की गई। जिन दुकानों को सील किया गया है, वह किसी के लाइसेंस पर दूसरे कारोबार कर रहे थे।
दुकानों में अनियमितताएं
कलेक्टर के निर्देश पर बैरागढ़ एसडीएम विनोद सोनकिया ने हलालपुर पटाखा मार्केट में पटाखा दुकानों को सील करने की कार्यवाही की है। प्रशासन ने यहां महादेव फायर वर्क्स, मधुर फायर वर्क्स, दीपक ट्रेडर्स, अंबिका फायर वर्क्स को सील किया।
कलेक्टर के निर्देश के बाद आतिशबाजी दुकानों पर हुई कार्रवाई
भोपाल में कुल 11 प्रतिष्ठानों पर की गई कार्रवाई
हरदा हादसे के बाद आतिशबाजी की दुकानों की जांच में मिली थी अनियमितताएं
कलेक्टर के निर्देश पर बैरागढ़ एसडीएम विनोद सोनकिया ने हलालपुर पटाखा मार्केट में पटाखा दुकानों को सील करने की कार्रवाही की।
महादेव फायर वर्क्स, मधुर फायर वर्क्स, दीपक ट्रेडर्स, अंबिका फायर वर्क्स को सील करने की कार्रवाई की गई।