मध्य प्रदेश

किसने कहा- जानिए मप्र के मंत्रालय में सरकार ने लगाई आग

  • करप्शन, कर्ज, क्राइम की सरकार की मंत्रालय में लगाई ये सरकारी आग है : जीतू पटवारी
  • आग वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच के झगड़े का परिणाम : उमंग सिंघार

भोपाल, भोपाल डॉट कॉम
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन में लगी आग को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा सरकार से पूछा है कि पांच बार लगातार वल्लभ भवन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आग लगाई है इसका दोषी कौन है? कौन सी फाइल जली? कौन से विभाग की जली एवम आज तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
पटवारी एवम नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेसजनों के साथ वल्लभ भवन पहुंचे और उन्होंने आग लगने के कारणों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली, अधिकारियों का जवाब संतोषजनक न मिलने पर श्री पटवारी और श्री सिंघार कांग्रेसियों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए।

दस्तावेज खाक होना संयोग नहीं प्रयोग है
पटवारी ने कहा कि आग लगी है और पांच घंटे बाद भी बुझ नहीं पाई इसलिए हमें आना पड़ा। ये आग भारतीय जनता पार्टी की करप्शन, कर्ज और क्राइम की सरकार द्वारा लगाई गई सरकारी आग है, यह भ्रष्टाचार के पाप को छुपाने की आग है। वल्लभ भवन में लगी आग करप्शन, कर्ज़ और क्राइम में व्यस्त सरकार के कारनामों को मिटाने के लिए रचा गया षड्यंत्र है। हर चुनाव के पहले मंत्रालय में आग लगना और करोड़ों के भ्रष्टाचार के दस्तावेज ख़ाक होना संयोग नहीं प्रयोग है।
मौजूदा-पूर्व सीएम के झगडे़ का परिणाम है आग
मप्र विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि आग वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच के झगड़े का परिणाम है, भाजपा का अंदरूनी झगडा वल्लभ भवन की आग के रूप में सामने आ रहा है, इससे जनता का ही नुकसान है, आखिर फायर सेफ्टी सिस्टम ऑडिट क्यों नही किया गया, इसका जवाब भाजपा क्यों नही देती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *