संतनगर Update

51 हजार रोगियों को मुफ्त इलाज, 11 ऑपरेशन


संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर के सेवासदन में 30 साल में फ्री यूरोलॉजी कैंप में 51 हजार रोगियों का इलाज एवं 11 हजार ऑपरेशन हुए हैं। 99 वें कैंप के समापन मौके पर संतजी के शिष्य सिद्धभाऊ ने सेवाधारियों, डॉक्टर्स से बात की। साथ ही मरीजों से कुशलक्षेम पूछी।

सिद्धभाऊ ने कहा कि गांवों में चिकित्सा सेवा सुविधाओं की कमी और पैसे की कमी के कारण ग्रामवासी पीड़ा सहन करते रहते हैं । ऐसे पीड़ितों की मदद के लिये की गई सेवा ही सच्ची सेवा है। सेवाधारियों का आभार जताते हुए भाऊ ने कहा कि सेवाओं का प्रतिफल जीवन में तो मिलेगा ही, लेकिन आपने अपना दूसरा लोक भी सुधार लिया है। डॉक्टर्स से भविष्य में भी सेवा भावना के साथ रोगियों की मदद करने का आग्रह किया। सेवा सदन के कन्सल्टेंट कर्नल डॉ. मदन देशपाण्डे ने कहा कि संतनगर में 100 यूरोलॉजी शिविर का लक्ष्य जल्द पूरा हो जाएगा ।


30 साल में 11 हजार फ्री सर्जरी… प्रबंधन ट्रस्टी एल सी जनियानी ने बताया कि संत हिरदाराम साहिब जी ने 30 साल पहले यूरोलॉजी शिविर लगाना शुरू किया था तब से लेकर अब तक शिविरों में 51 हजार से अधिक रोगियों का उपचार और 11 हजार से अधिक रोगियों के ऑपरेशन किये जा चुके हैं

इन डॉक्टरों ने दीं सेवाएं
शिविर में डॉ. सी पी देवानी, डॉ. सुधीर लोकवानी, डॉ. निखिल टेकवानी, डॉ. कविता और डॉ. श्याम लालचंदानी, डॉ. दीपक जैन और डॉ. अजय रघुवंशी, डॉ. प्रीति मोतियानी, डॉ. जी.टी. खेमचंदानी, डॉ. पूनम खेमचंदानी, डॉ. राजेश वलेचा, डॉ. दिलीप चोटरानी और डॉ. दीपक झांगियानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *