बड़ी ख़बर

चमत्कार : 6 पैर वाली अनोखी बछिया ने लिया जन्म

दमोह भोपाल डॉट कॉम रंजीत अहिरवार

दमोह जिले के बरोदा गांव में एक गाय ने 6 पैरों वाली एक बछिया को जन्म दिया है। बछड़े को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। दर्शन करने उमड़ी लोगों की भीड़ कुछ ही समय में आसपास के कई गावों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। दरअसल, गांव में एक गाय ने 6 पैरों वाली एक बछिया को जन्म दिया है। देखते ही देखते इस अनोखी बछिया के जन्म की खबर आसपास के गांवों तक में फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण बछिया को देखने और उसके दर्शन करने गाय मालिक के घर पहुंच रहे हैं छह पैरों वाली ये बछिया पूरे गांव में कोतूहल का विषय बन गई है। कुछ ग्रामीण तो इस बछिया की पूजा भी करने लगे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बछिया की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। वो अपनी मां का दूध तक नहीं पी पा रही है। बता दें कि बरोदा गांव में दो दिन पहले एक गाय ने 6 पैरों वाली इस बछिया को जन्म दिया है। वो अपनी मां का दूध नहीं पी रही है, जिसके चलते ग्रामीण रुई के जरिए उसे दूध पिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

दमोह में आकार ले रहा सफेद मार्बल का जैन मंदिर


छह पैरों वाली ये बछिया पूरे गांव में कोतूहल का विषय बन गई है। कुछ ग्रामीण तो इस बछिया की पूजा भी करने लगे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बछिया की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। वो अपनी मां का दूध तक नहीं पी पा रही है। बता दें कि बरोदा गांव में दो दिन पहले एक गाय ने 6 पैरों वाली इस बछिया को जन्म दिया है। वो अपनी मां का दूध नहीं पी रही है, जिसके चलते ग्रामीण रुई के जरिए उसे दूध पिलाने का प्रयास कर रहे हैं।बता दें कि गांव के रहने वाले घसोटी कोरी के घर दो दिन पहले गाय ने छह पैरों वाली इस अनोखी बछिया को जन्म दिया है। जन्म के साथ ही उसमें विक्रति है। छह पैर होने के कारण बछिया के मल-मूत्र निकालने का रास्ता ही नहीं था। इसे लेकर बुधवार को डॉक्टरों ने उसका छोटा सा ऑपेरशन किया, जिसके बाद उसने मल-मूत्र का त्याग करना शुरू किया। लेकिन, अब भी अपनी मां का दूध नहीं पी रही है। ग्रामीण रुई के जरिए उसे दूध पिलाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उसकी पूजा भी कर रहे हैं। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आज तक छह पैरों वाला कोई जानवर नहीं देखा। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस बछिया को देखने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *