संतनगर Update

सिंधी सेंट्रल पंचायत की नई टीम किशोर अध्यक्ष, हरीश महासचिव

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सिंधी समाज की प्रतिनिधि संस्था सिंधी सेन्‍ट्रल पंचायत की तीन साल के लिए नई टीम तैयार हो गई है। गुरूवार को त्रिवर्षीय चुनाव में किशोर तनवानी को अध्‍यक्ष और हरीश नागदेव महासचिव चुन लिया गया है।
निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा चुनाव अधिकारी कन्‍हैयालाल दलवानी ने की। सचिव- दिनेश मेघानी, लखन दादलानी, रवि भूरानी, हरी रोहरा, मनोज नाथानी, कोषाध्‍यक्ष राजेश भूरानी, ऑडीटर दर्शन कुकरेजा, सह कोषाध्‍यक्ष पंकज छुगानी को चुना गया। पंचायत के चुने गए पदाधिकारियों का स्वागत ढोल-ढमाकों और शाल श्रीफल देकर किया गया। इस अवसर पर शहर की अधिकांश मोहल्‍ला पंचायतों के पदाधिकारी और गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे।
सबका साथ चाहिए
नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर तनवानी ने कहा सबका साथ, सबको साथ लेकर काम करेंगे। तनवानी ने कहा कि जल्‍द ही महिला विंग की भी घोषणा की जायेगी । निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आगामी 25 फरवरी को होगा ।

उपाध्यक्ष का चुनाव होगा 11 फरवरी को

उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचन नहीं हो सका, क्योंकि पांच पदों के लिए छह उम्मीदवार है। इसलिए तय किया गया कि 11 फरवरी को सुंदरवन उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा।

  • रवि कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *