भोपाल

विधायक से डरने की जरूरत नहीं, मैं हूं न: डागा

पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय पहुंचे कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

भोपाल. अजय तिवारी
हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस दोनों के नाम सामने आने का इंतजार है। लेकिन, दोनों ही पार्टी के संभावित चेहरे अपनी जमीन पुख्ता करने में लगे हैं। कभी भाजपा से क्षेत्र के विधायक रहे जितेन्द्र डागा का इस बार कांग्रेस से उम्मीदवार होना तय माने जाना लगा है। डागा ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी सक्रियता बढ़ा दी है।
संतनगर में डागा ने सिंधी समाज की चुनी हुई लोकतांत्रिक सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय में हाजिरी लगाई। पंचायत महासचिव माधु चांदवानी ने शाल उड़ाकर स्वागत किया। डागा भी मौजूद लोगों के बीच अपनी स्टाइल में नजर आए। कहा, विधायक से डरने की जरूरत नहीं में बैठा हूं। मैं विधयक रह चुका हूं, मेरे कार्यकाल में कोई नहीं कह सकता कि परेशानी हुई हैं। फाटक रोड पर ब्रिज बन रहा है, जिसने वहां का कारोबार खत्म कर दिया है। तैयारी मेन रोड के कारोबार को भी खत्म करने की है। कांग्रेस और मैं जनता के साथ हूं, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।

80% नाराज हैं

मीडिया से चर्चा करते हुए डागा ने दबी जुबां में माना, वह हुजूर से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। डागा ने कहा भाजपा के हजारों लोगों से मुलाकात की है, 80 % लोग विधायक से नाराज हैं। एलिवेटेड ब्रिज को लेकर डागा ने कहा आज और भविष्य की जरूरत है। लेकिन बर्बाद की शर्त पर नहीं मंजूर नहीं है।
डागा, हिंगोरानी की मुलाकात चर्चाओं में
नगर सरकार में मंत्री एमआईसी मेबंर राजेश हिंगोरानी और डागा की मुलाकात हुई। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। हिंगोरानी ने कहा, लड़िए, लड़िए चुनाव लड़िए। हिंगोरानी के समर्थक कपड़ा संघ के महासचिव दिनेश वाधवानी ने भी डागा से मुलाकात की। राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात की स्थानीय स्तर पर खासी चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *