बैंकिंग के साथ कमजोर वर्ग का उत्थान महानगर बैंक का लक्ष्य- वासवानी
राष्ट्रीय सहकारी संघ के दल ने महानगर बैंक को देखा
संत हिरदाराम नगर. भोपाल डॉट कॉम
महानगर नागरिक सहकारी बैंक, संतनगर का शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, नई दिल्ली द्वारा सहकारिता क्षेत्र की द आजरा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड आजरा (महाराष्ट्र) के संचालक मण्डल ने भ्रमण किया, जिसमें बैंक अध्यक्ष डॉ. अनिल माधवराव देशपांडे, बैंक के मुख्य कार्यपालक प्रशांत यशवंत गंभीर, संगठन मंत्री सहकार भारती राकेश चौहान ने महानगर बैंक के अध्यक्ष सुशील वासवानी से मुलाकात भी की।
बताया कि बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं को जानने के लिए प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर के बाद भोपाल में महानगर नागरिक सहकारी बैंक और मप्रराज्य सहकारी बैंक का भ्रमण किया। बैंक अध्यक्ष वासवानी ने भ्रमण पर आए दल का स्वागत किया। उन्होंने ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में बैंकिंग सेवाएं देने के साथ कमजोर वर्ग के उत्थान में सेवाएं दे रहा है। बैंक की सुविधाओं एवं अब तक सफर का पूरा ब्योरा वासवानी ने रखा। दल ने महानगर बैंक की सुविधाओं को सराहा और सहकारिता के लिए किए जा रहे कामों की तारीफ की।