संतनगर Update

विधायक ने कहा- भव्य बनाए धर्मशाला, लेकिन गरीबों का रखे ख्याल


कपड़ा व्यापारी संघ की आधुनिक धर्मशाला नाके पर बनेगी…. भूमिपूजन के दो साल बाद निर्माण के लिए टूटा नारियल.. विधायक ने कहा, गरीबों की पहुंच से बाहर न हो

भोपाल डॉट कॉम.भोपाल
दो साल पहले थोक कपड़ा व्यापारी संघ संतनगर की धर्मशाला में लिए जमीन का भूमिपूजन हुआ। दो साल बाद निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नारियल फोड़ा गया, गेंती चलाई गई। संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा ने निर्माण कार्य के लिए पूजन किया। रामेश्वर ने व्यापारियों से कहा- धर्मशाला भव्य से भव्य बनाएं, लेकिन ध्यान रहे, वह गरीबों की पहुंच से दूर न हो जाए। धर्मशाला के उपयोग में सामाजिक सरोकार प्राथमिकता होना चाहिए। कॉमर्शियल उपयोग बाद में।


संतनगर में कपड़ा व्यापारियों के संगठन थोक कपड़ा व्यापारी संघ की मिनी मार्केट के बाद दूसरी धर्मशाला का निर्माण सीहोर नाके पर हो रहा है। सालों से धर्मशाला के निर्माण की तारीख पर तारीख आ रही थी। संघ की मौजूदा कार्यसमिति का कार्यकाल खत्म होने से पहले निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी व पदाधिकारियों की मौजूदगी में विधायक रामेश्वर शर्मा ने भूमिपूजन किया।

15 अगस्त से होना था शुरू
संघ केअध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी ने जुलाई में 15 अगस्त से निर्माण कार्य शुरू होने की बात कही थी, उस समय कहा गया था कि नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा से निर्माण की अनुमति, ग्राम एवं नगर निवेश विभाग की एनओसी मिल गई है, लेकिन तय तारीख के एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। धर्मशाला की बाउंड्रीवाल पहले ही बन चुकी है।
साउंडप्रूफ सभागृह भी बनेंगे
प्रस्तावित धर्मशाला में 28 कमरे एवं दो साउंडप्रूफ सभागृह बनाने का प्रस्ताव है। पार्किंग के लिए भी जगह छोड़ी जाएगी। संतनगर में थोक कपड़ा मंडी होने के कारण देश की बड़ी मंडियों एवं मिलों से जुड़े लोग यहां आते हैं। धर्मशाला बनने से उन्हें सुविधा होगी। मांगलिक आयोजन भी हो सकेंगे। संघ अध्यक्ष इसरानी ने कहा कि धर्मशाला गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सुविधा होगी। मैरिज गार्डनों का भारी भरकम किराया मध्यम वर्ग नहीं दे पाता। ऐसे लोग यहां आयोजन कर सकेंगे।

क्रश हुआ आयोजन, कई नहीं आए

धर्मशाला के निर्माण कार्य शुरू होने का कार्यक्रम और एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी का पदभार ग्रहण एक दिन होने से संघ के कई पदाधिकारी और पूर्व पदाधिकारी आयोजन का हिस्सा नहीं सके। बता दे संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी नगर निगम चुनाव में हिंगोरानी के सामने मैदान में उतरे थे। यह वजह भी हो सकती है कि पदभार के लिए एक ही दिन तय किया गया हो, जो भी हो लेकिन आयोजन में इसकी खासी चर्चा रही। वहीं हिंगोरानी ने महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की मौजूदगी में अपना काम संभाला, जिसमें मप्र आवाससंघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश जनियानी और संघ के फ्रंट लाइन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

संतनगर में पूर्व पार्षद, भाजपा पदाधिकारी पर FIR दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *