सीएम की सख्ती के बाद… स्कूली बसों की चैकिंग शुरू
भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
स्कूल बस में रेप की घटना को लेकर अब एक्शन शुरू हो गया है। सीएम शिवराज के निर्देश के बाद सड़कों पर सख्ती दिखी।
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्रों में चलने वाली स्कूल बसों की चैकिंग शुरू हो गई है। तलैया क्षेत्र में पुलिस ने स्कूल बस की चैकिग की। रेत घाट चौराहा क्षेत्र से निकलने वाली सभी स्कूल बसों को चैक किया गया। बच्चों की संख्या की गई। स्पीड गवर्नर फायर स्टीमेट हे या नहीं देखा गया। जिन बसों में बच्चों की सुविधा के लिए चीजें उपलब्ध नहीं मिली उन पर कार्रवाई की गई। बस अनफिट होने पर स्कूल संचालक एवं बस संचालक पर की जा रही कार्रवाई।
गांधीनगर में सघन चैकिंग
थाना गांधीनगर क्षेत्र के आसाराम बापू तिराहे पर एसीपी निशातपुरा रिचा जैन ने स्कूलों के वाहनों की चेकिंग की। वाहनों को चैक करने बाद कमी पाए जाने पर कई बसों पर कार्रवाई की गई है। एसडीएम जमील खान ने कहा कि बसों की चैकिंग आगे भी की जाएगी। उन स्कूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिनकी बसों में कमी पाई जाएगी।