नीतीश चले भाजपा से दूर…. अब नए दोस्तों के साथ बनाएंगे सरकार
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार की सियासत से आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में खबर है कि नीतीश ने नए साथी तालाश कर भाजपा को बॉय-बॉय कर दिया है। एनडीए सरकार की विदाई तय हो गई है। भाजपा के मंत्री इस्तीफा देंगे। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है।
पटना। BDC NEWS
बिहार में एनडीए गठबंधन की गांठ खुल गई है। नीतीश का भाजपा से दूर होना तय हो गया है। बीजेपी कोटे से 16 मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर के घर पर बीजेपी कोटे के मंत्रियों की बैठक चल रही है। बैठक के बाद बीजेपी कोटे के मंत्री राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
बिहार में नए महागठबंधन की सरकार बनना तय मान जा रहा है। राजद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को समर्थन देने पर सहमति बन गई है। सीएम नीतीश कुमार ने भी राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। माना जा रहा है कि नीतीश सरकार को गिराने के लिए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र की तर्ज पर नया सियासी दांव चला जा रहा था। भाजपा आलाकमान ने नीतीश को मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। बिहार के बदलाव का लोकसभा के 2024 में होने वाले चुनाव में असर होगा।