संतनगर Update

कोरोना में माता या पिता को खोने वाले बच्चों सहारा बना जीव सेवा संस्थान

— कलेक्टर ने 60 बच्चों को दो—दो हजार के चैक दिए
हिरदाराम नगर।
कोरोना में माता या पिता को खोने वाले 60 बच्चों को कलेक्टर अविनाश लावानिया ने सहायता राशि के चेक भेंट किए। जीव सेवा संस्थान द्वारा बच्चों को प्रतिमाह एक साल तक दो—दो हजार रूपये की सहायता राशि दे रही है। महिला और बाल विकास द्वारा चाईल्ड स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के तहत भोपाल के ऐसे 60 बच्चों को चिहिंत किया गया ।
जीव सेवा संस्थान अब आगामी एक वर्ष तक प्रतिमाह इन बच्चों को भरण पोषण और शिक्षा के लिये 2000 रूपए प्रदान करेगा। जीव सेवा संस्थान वर्ष भर में इस कार्यक्रम के तहत पर 14.40 लाख रूपये खर्च करेगा। इस अवसर पर लावानिया ने कहा कि जीव सेवा संस्थान के काम उसके नाम के अनुरूप ही हैं इसमें संसार के सभी जीवों के हित के काम किये जा रहे हैं इसके लिये उन्होंने सिद्धभाऊजी और संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों महेश दयारामानी और हीरो ज्ञानचंदानी को साधुवाद दिया । कार्यक्रम में महिला और बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक विषाल नाडकर्णी, विषाल श्रीवास्तव, रामगोपाल यादव, योगेन्द्र सिंह यादव और मृदुल मालवीय भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में विशाल नाडकर्णी ने कहा कि  प्रदेश में निजी संस्थाओं से ऐसे 2641 बच्चों के केस स्पॉन्सर किये गये हैं । उन्होंने कहा कि देश् में मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां कोविड में मृत अभिभावकों के बच्चों के भरण पोषण और षिक्षा के लिये शासन की ओर से प्रतिमाह 5 हजार रूपये दिये जा रहे हैं ।  महेश दयारामानी ने जीव सेवा संस्थान एवं संतजी के सेवा कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर विष्णु गेहानी, एसी साधवानी, वासुदेव वाधवानी, केएल लोहाना और अनेक गणमान्य नागरिक बच्चों के संरक्षक आदि उपस्थित थे।
पफोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *