संतनगर Update

विधायक को गुस्सा आया…. सिविल अस्पताल के विकास कार्यों में देरी पर

जिसकी सांसें टूटती हैं, उसके परिजनों पर क्या गुजरती है
काटजू का बहाना नहीं चलेगा, तीन में काम शुरू करो

संतनगर सिविल अस्पताल के उन्नयन में देरी को लेकर विधायक रामश्वेर शर्मा ने सोमवार को अपनी नाराजगी जताई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी को हिदायत दी, तीन में यदि विकास कार्य के लिए जमीन खाली नहीं मिल तो ठीक नहीं होगा। विधायक देरी के लिए काटजू अस्पताल के कामों पर फोकस होने के तर्क पर जमकर भड़क गए।

हिरदाराम नगर। रवि नाथानी

विधायक को गुस्सा आता है, सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर सोमवार को वह जब एनआरएचएम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक माह पहले दिए निर्देश के अमल को देखने पहुंचे तो मामला शून्य मिला। फिर क्या था विधायक भड़क गए और अस्पताल के उन्नयन की निगरानी कर रहे स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी को खरी-खरी सुनाई।

गुस्से की शुरूआत तब हुई, जब अधिकारी ऋषभ जैन ने काटजू अस्पताल के निर्माण कार्य के चलते देर होने बात कही। फिर क्या था विधायक ने कहा यह नहीं चलेगा, क्या काटजू अस्पताल में ही इलाज होता है। क्या आप पूरे भोपाल को क्या यह बताओगे कि हमने काटजू बना दिया अब किसी और अस्पताल की जरूरत नहीं है। अस्पतालों की दुर्दशा हम लोग भुगत चुके हैं। सिविल अस्पताल के काम में देरी की जा रही हैं।

ऐसा नहीं चलेगा
विधायक ने कहा जिसकी सांसें टूटती हैं, उसके परिजनों पर क्या गुजरती है, यह नहीं चलेगा, मैं परसो फिर आऊंगा, मुझे काम में प्रगति दिखना चाहिए। एक माह पहले बैठक में सब कुछ तय हो गया था, लेकिन नतीजा सिफर है। पूरे मामले में विधायक ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा देरी करने वाले ठेकेदार व अन्य कारणों से तत्काल पीडब्ल्यूडी को अवगत करो।

10 करोड़ से होना है विकास
आपको बता दे, सिविल अस्पताल के उन्नयन पर 10 करोड़ से विकास कार्य होने हैं। सरकार कोरोना की तीसरी लहर से पहले अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर रही है। बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। यहां यह बताना भी जरूरी है कि संतनगर में कोविड वार्ड पीक टाइम में आकार नहीं ले पाया था। अस्पताल में आने वाले पॉजिटिव मरीजों के लिए थ्री ईएमई सेंटर के सीसीसी से अटैज कर दिया गया था।

1.5 करोड़ के इनडोर स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स की मिली सौगात

शहीद हेमू कालानी स्टेडियम संतनगर में इनडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का शुभारम्भ विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। शर्मा ने बताया की श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम को समर्पित है। स्टेडियम बैडमिंटन, टेबल टेनिस सहित अन्य खेल की गतिविधियों के लिए लगभग 1.5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार काम्प्लेक्स का लोकार्पण कुछ माह पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में किया जाना था परंतु एक दुखद घटना की वजह से आयोजन को टाल दिया गया, फिर लॉकडाउन की वजह से स्टेडियम शुरू नहीं हो सका । शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द कोलार में भी 2.5 करोड़ की लागत से स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा । शर्मा ने काम्प्लेक्स कैंपस में बने ओपन जिम का भी लोकार्पण किया । समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, कर्नल नारायण पारवानी, बंसत चेलानी ने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लिए विधायक का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *