संतनगर Update

बौद्धिक संपदा के अधिकार विषय पर नेशनल वेबिनार

हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज

संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के आईक्यूएसी द्वारा इन्टेलेक्चुअल प्रापर्टी राईट्स आईपीआर विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता सी चरनजीतमल्होत्रा, डायरेक्टर फायनेंस इमरल्ड मिनिस्ट्रेशन प्राइवेट लिमिटेड थीं।

वेबिनार की शुरूआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानी द्वारा विषय पर अपनी बात रखने के साथ हुई। डालिमा ने कहा कि वर्तमान समय में इस विषय का ज्ञान किसी भी संस्थान को उसके नवाचारों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए आवश्यक है। जिसके फलस्वरूप मानव संसाधनों की शिक्षण प्रशिक्षण अनुसन्धान क्षमताओं की मजबूती एवं बौद्धिक सम्पदा अधिकारों में कौशलों का निर्माण होगा।

मुख्य वक्ता मल्होत्रा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य अपनी बुद्धि से अनेक अविष्कार नई रचनाओं को नवाचार को जन्म देता है जो उसकी बौद्धिक संपदा होती है इसके दुरूपयोग या अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रयोग को एक निश्चित समय तक रोकना प्रत्येक अविष्कारक का अधिकार है। इस अधिकार को कैसे प्रयोग किया जाए किस तरह पेटेंट हासिल किया जाए इस विषय पर प्रकाश डाला तथा भारत में बौद्धिक सम्पदा अधिकारों से संबधित कानूनों के कुछ नवीनतम विकासो पर परिलक्षित किया। संयुक्त राज्य पेटेंट और ट्रेड मार्क कार्यालय आदर्श के आधार पर पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत बौद्धिकसंपदा सेवा स्थापित करने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की जानकारी विषय विशेषज्ञ द्वारा दी गयी। वेबिनार के समापन में प्रश्न उत्तर सत्र में प्रतिभागियो ने नवाचारों एवं इसकी सुरक्षा के बारे में अपनी समस्याओ के समाधन प्राप्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *