संतनगर Update

मानवता का धर्म निभा रहे संतनगर के युवा


– ऑक्सीजन और इंजेक्शन करा रहे मुहैय‌्या

हिरदाराम नगर। रवि नाथानी

कोरोना से हालात कमोबेस पूरे देश में एक से हैं। ऑक्सीजन की कमी है, जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर आसानी से नहीं मिल रहा है। अस्पतालों के बाहर अपने परिजन को भर्ती कराने गिड़गिड़ाते लोगों को देखा जा रहा है। सिस्टम दम तोड़ चुका है, मानवता पर सवाल उठ रहे हैं।
संतनगर में भी ऑक्सीजन की मारामारी है, इंजेक्शन का रोना है। ऐसे में मदद के लिए उठने वाला एक भी हाथ मानवता जिंदा है कहने वाला होता है। उपनगर में कुछ युवा अपनी सेवा भावना से आगे आए हैं, समाजसेवी हरीश बिनवानी का नाम उन युवाओं में शामिल है, जो अपने स्तर पर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। बिनवानी का कहना है कि हमारा सौभाग्य है कि हम सेवा कर पा रहे हैं, उम्मीद करते हैं धन्नासेठ भी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय‌्या कराने आगे आएंगे। यह अवसर पर संतनगर कीसेवा भावना को साबित करने का।

यह भी कर रहे सेवा
बोरबन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी, शेट्टी चंदनानी, संजय आसवानी, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी,अनिल आसवानी, जितेन्द्र दीनानी, सोनू तोमर, बबलू टेकचंदानी, अनिल टेकचंदानी ।सेवा करने वाले युवाओं में नीलेश हिंगोरानी का भी नाम है, जो इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
का दिया है आर्डर
आमतौर पर इस समय दवा विक्रेता कमाई के मूड में हैं, लेकिन शिव मेडिकल स्टोर के संचालक कैलाश आसवानी अपने साथियों के साथी कमलेश चोटरानी ने अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आर्डर दिया है। यह एक्यूमेंट शरीर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करता है, इसकी कीमतम 40 से 50 हजार की आती है,लेकिन कोरोना में यह मशीन 80 हजार में मिल रही है। उम्मीद है जल्द ही मिल जाएगी मशीन। आपको बता दें मेडिकल स्टोर्स से फ्री में सेनेटाइजर और मॉस्क का वितरण किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *