संतनगर Update

संतनगर – यात्रियों को दशकों बाद मिली खान पान सुविधा

– प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर ने किया स्टॉल का शुभारंभ
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संतनगर स्टेशन पर चार फूड स्टॉल के साथा खाना पान की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू हो गई है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने खान-पान स्टॉल का शुभारंभ किया। शर्मा ने कहा कि संतनगर का विकास करना मेरी ड्यूटी है, इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री तक रहे, लेकिन मैंने क्षेत्र के विकास का जो संकल्प लिया है, वह धीरे-धीरे पूर कर रहा हूं।
शर्मा ने रतलाम रेल मंडल के दौर पर स्टेशन पर खाने का सामान बेचने वालों पर कार्रवाई का जिक्र किया, उन्होंने कहा जिस दिन स्टेशन पर व्यापारियों पर कार्रवाई हुई थी, उसी दिन ठान लिया था, अब संतनगर स्टेशन भोपाल मंडल का हिस्सा होकर रहेगा। स्टेशन के विकास के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। यात्री सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। फूड स्टॉल की सुविधा होने से अब यहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
फूड स्‍टाल के शुभारंभ के मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, मंडल अध्यक्ष कमल वीधानी, बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी, चंदू भाई इसरानी, रमेश जनयानी एवं युवा भाजपा नेता हरीश बिनवानी आदि उपस्थित थे। आपको बता दें भोपाल मंडल का हिस्सा बनने के बाद स्टेशन की सूरत बदल रही है। एक साल में कई ट्रेनों के स्टॉपेज हुए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि एक साल में रिकॉर्ड गाड़ियों के स्टॉपेज रेलवे बोर्ड ने किए हैं।
फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *