बच्चों ने कहा- हैप्पी बर्थ डे टू यू भाऊजी
संतनगर में मना सिद्धभाऊजी की जन्म दिन
हिरदाराम नगर।BDC NEWS
संत स्वामी हिरदारामजी के शिष्य-उत्तराधिकारी संत सिद्धभाऊ का संतनगर में मनाया गया। कुटिया पहुंचकर समाजसेवियों ने सिद्धभाऊ के मार्गदर्शन में सेवा कार्यों में सहभागी बनने का संकल्प दोहराया। भाऊजी ने कहा, जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है। गुरूदेव ने दुखियों की सेवा की जा राह दिखाई है उस पर सदैव चलता रहूं यहीं ईश्वर से कामना है।
शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संत सिद्धभाऊ का जन्म दिन ऑनलाइन मनाया गया, हजारों बच्चों ने भाऊजी को जन्म दिन की बधाई दी। सोसायटी के प्रबंधन समिति के सदस्यों ने ईश्वर से कामना की कि भाऊजी के कि हमारे जीवन में आपकी शिक्षाओं का प्राकट्य हो, इस हेतु हम सदा प्रयत्नशील रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में सिद्धभाऊजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। बच्चों को बताया गया कि भाऊजी ने स्वामी विवेकानंद जी के गुणों को आत्मसात किया है। दया, करुणा, परोपकार, दूसरों के प्रति स्नेह एवं संत हिरदारामजी को अपना गुरुदेव मानकर, देशभक्ति व मानव कल्याण के लिए निरंतर प्रयास ही भाऊजी का मूलमंत्र है। वीडियोग्राफी द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया गया। केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल करोंद में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साधु वासवानी स्कूल
नंदवानी आडिटोरियम में संतजी के उत्तराधिकारी सिद्धभाऊजी का 68वां जन्मदिन मनाया गया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने भाऊजी के व्यक्तित्व और सेवाभावना को रेखांकित किया। डॉ खेमचंदानी, बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी संतजी के सेवा प्रकल्पों को वटवृक्ष बनाने में सिद्धभाऊजी के योगदान को बताया। संस्कार स्कूल के बसंत चेलानी एवं चंद्र नागदेव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए आप जियो हजारों साल हमारी ये है आरजू हैप्पी बर्थ-डे टू गीत गाकर सिद्धभाऊ की बधाई दी।
संस्कार परिवार ने दी बधाई
संस्कार विद्यालय के पदाधिकारी सुशील वासवानी, बसंत चेलानी, चन्दर नागदेव, नरेश वासवानी, प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, मृदुला गौतम व अन्य शिक्षकों ने संतजी की कुटिया पहुँचकर सिद्धभाऊ को जन्म दिन की बधाई दी।
लखानी कराएंगे 11 मरीजों
के हृदय ऑपरेशन
संत सिद्ध भाऊजी के 68वें जन्मदिवस पर हांगकांग के दानदाता कान एच. लखानी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। वर्ष 2021 में 11 लोगों के हृदय ऑपरेशन करवाने के लिये आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है । लखानी ने पिछले साल भी सिद्धभाऊजी के जन्मदिवस पर 10 लोगों के हृदय ऑपरेशन जनवरी 2020 में बैंगलुरू स्थित नारायणा हृदयालय में करवाये थे । इनमें बैंगलुरू के हृदय रोगी बेबी वैष्णवी, हेमन्त और पुतम्मा, बांगलादेष की फातमा खातून, पष्चिम बंगाल के सौम्यदीप दास, शेख अब्दुल, कोलार के मज्जमा और एरप्पा, मण्डया के प्रकाष और तुमकुर के चिक्का थयम्मा शामिल हैं । इस वर्ष भी ऐसे 11 हृदय रोगी जो पैसे की कमी के कारण अपने ऑपरेषन नहीं करवा पा रहे हैं, उनके ऑपरेशन करवाये जायेंगे ।