संतनगर Update

गुलाबों महक के बीच सेवा की मूर्ति के होंगे दर्शन

संत हिरदाराजी की प्रतिमा गुलाब उद्यान में लगेगी
सिद्धभाऊ और रामेश्वर शर्मा ने रखी आधाशिला

हिरदाराम नगर। रवि नाथानी
सीहोर नाके पर आकार ले रहे संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में संतजी के प्रतिमा स्थल और मुख्य द्वार के निर्माण की आधारशिला रखी गई। संत सिद्धभाऊ एवं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा ने शर्मा ने कहा कि संत नगर की आस्था के प्रतीक संत हिरदाराम साहिब जी के नाम से गुलाब उद्यान की स्थापना और उसमें महापुरूषों की प्रतिमाएं लगाने से वर्तमान और भावी पीढ़ियों को देष के उन महापुरूषों के व्यक्तित्व, कृतित्व, सेवा और समर्पण की गाथाओं की जानकारी मिल सकेगी । उन्होंने कहा कि संत नगर में आवागमन की सुविधा को बढ़ाने के लिये वैकल्पिक मार्ग निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जायेगा। संत हिरदाराम साहिब जी ने अपने जीवनकाल में पीड़ितों, शोषितों और वंचितों के उत्थान के अनगिनत कार्य किये । संतजी की उन्हीं सेवा परम्पराओं को अब श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी आगे बढ़ा रहे हैं । उन्होंने कहा कि सिद्ध भाऊजी की सेवा का मूलमंत्र नरसेवा के माध्यम से नारायण की सेवा करना है । इसी मंत्र को साकार रूप देते हुए संतजी के सभी अनुयायी उनका सहयोग कर रहे हैं ।
हर संभव विकास करूंगा
उन्होंने कहा कि आबादी, आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियों के बढ़ने और सीमित भूभाग के कारण यहां जनोपयोगी सेवा सुविधाओं के विस्तार में बड़ी कठिनाइयां आती है । फिर भी इस उपनगर में जनोपयोगी सेवा सुविधाएं बढ़ाने और सौंदर्य वृद्धि के लिये शासन स्तर पर जो भी संभव हो सकेगा उसके लिये वे प्रयास करेंगे । संत हिरदाराम गुलाब उद्यान का विकास जीव सेवा संस्थान और भोपाल नगर निगम द्वारा किया जायेगा ।
मेरे गुरू भाई रामेश्वर
कार्यक्रम में सिद्ध भाऊ ने कहा कि रामेश्वर शर्मा एक जुझारू जनसेवक हैं, मैं निजी तौर पर उन्हें अपना गुरू भाई मानता हूं । सिद्धभाऊ ने कहा कि रामेश्वर शर्मा प्रत्येक उस कार्य में अपना भरपूर सहयोग देते हैं, जिनको करने में संतजी की इच्छा रही हो। शर्मा के हृदय में संतजी के प्रति गहरी आस्था रही है । निकट भविष्य में मंत्री पद पर आसीन होने की कामना करता हूं।
साबू का सम्मान
जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने संतजीक की संस्थाओं के सेवा कार्यों को गिनाया। संत सिद्ध भाऊजी ने कार्यक्रम के अंत में श्री रामेष्वर शर्मा और अतिथियों को शाॅल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साबूमल रीझवानी ने शर्मा को दिये गये प्रशस्ति पत्र का वाचन किया । कार्यक्रम का संचालन प्रमिता दुबे परमार ने किया ।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में भोपाल नगर निगम के आयुक्त के वी एस चौधरी, सेवा निवृत्त कर्नल नारायण पारवानी, साबूमल रीझवानी, सुशील वासवानी, हीरो ज्ञानचंदानी और एल सी जनियानी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *