छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली एक साथ मनेगी

छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली एक साथ मनेगी

गुरूदेव तिवारी

दीपोत्सव की बधाई..  इस साल दीपावली 24 अक्टूबर है एक विशेष संयोग के साथ। छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक साथ मनाई जाएगी।  धनतेरस, छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली की तारीखों को लेकर नया स्वरूप बन रहा है। इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर को है। इसके बाद छोटी और बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को।

धनतेरस 22 अक्टूबर

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 02 मिनट से हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 23 अक्टूबर शाम 6 बजकर 03 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा। 

छोटी दिवाली 23 अक्टूबर

इसके बाद 23 अक्टूबर को ही शाम 6 बजकर 04 मिनट से ही चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जा रही है, जिसका अगले दिन 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर 24 अक्टूबर को छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।

दिवाली 24 अक्टूबर

फिर 24 अक्टूबर को ही शाम 05 बजकर 28 मिनट से अमावस्या तिथि लग जा रही है, जो 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। वहीं 25 अक्टूबर को शाम में यानी प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या समाप्त हो जा रही है। ऐसे में दिवाली का पर्व इस दिन नहीं मनाया जाएगा, बल्कि 24 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा।

नरक चतुर्दशी  शुभ मुहूर्त

अभ्यंग स्नान मुहूर्त- 24 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 08 मिनट से सुबह 06 बजकर 31 मिनट तक

अवधि – 01 घंटा 23 मिनट

काली चौदस 23 अक्टूबर को

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर काली चौदस भी मनाई जाती है। इसमें मध्यरात्रि में मां काली की पूजा की जाती है। काली पूजा रात में होती है ऐसे में 23 अक्टूबर को काली चौदस की पूजा की जाएगी।  मुहूर्त रात 11 बजकर 42 मिनट से 24 अक्टूबर को रात में 12 बजकर 33 मिनट तक। 

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक

  • वृश्चिक राशिफल 2026: कैसा रहेगा आपका पूरा साल? जानें मासिक भविष्यफल और उपाय

    ज्योतिष प्रभाग. BDC News वृश्चिक राशिफल 2026 के जातकों के लिए वर्ष 2026 परिवर्तन और नई संभावनाओं का वर्ष साबित होगा। इस साल शनि और बृहस्पति (गुरु) का गोचर आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गहरा प्रभाव डालेगा। जहाँ एक ओर आपको अपने करियर में नई ऊंचाइयां छूने के अवसर मिलेंगे, वहीं पारिवारिक जीवन में…

  • तुला वार्षिक राशिफल 2026: कैसा रहेगा नया साल?

    ज्योतिष प्रभाग.BDC News तुला वार्षिक राशिफल 2026 : नई संभावनाओं और संतुलन लेकर आ रहा है। राशि स्वामी शुक्र की स्थिति और शनि-बृहस्पति के गोचर के प्रभाव से यह वर्ष आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा। जहाँ करियर में नई ऊंचाइयां मिलने के योग हैं, वहीं पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बिठाने की चुनौती भी रहेगी। आइए…

  • कन्या राशिफल 2026: कैसा रहेगा नया साल? करियर, स्वास्थ्य और लव लाइफ का माहवार भविष्यफल

    ज्योतिष प्रभाग. BDC News कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष 2026 उम्मीदों की नई किरण लेकर आ रहा है। राशि स्वामी बुध और ग्रहों के गोचर के अनुसार, यह वर्ष आपके लिए स्थिरता और प्रगति का मिश्रण साबित होगा। जहाँ शनि का प्रभाव आपको अनुशासन सिखाएगा, वहीं गुरु (बृहस्पति) का गोचर आपके ज्ञान और…