MP Weather News: 15 अप्रैल तक बिगड़ा रहेगा मौसम, जाने सीएम ने क्या दिए निर्देश
Written By: Somil Tiwari
BDC NEWS
MP Weather News: मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते दो दिनों से कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुइै है। शनिवार 13 अप्रैल को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट है। पूर्वी और पश्चिमी प्रदेश में अगले चार दिन और रहेगा।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण फरवरी से अप्रैल तक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। देश में मौसम के मिजाज की बात करें तो अनुमान है 13 से 15 अप्रैल के बीच बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल मौसम केन्द्र के अनुसार, शनिवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 33 डिसे और न्यूनतम तापमान 22 डिसे , इंदौर में अधिकतम तापमान 35 डिसे और न्यूनतम तापमान 24 डिसे , जबलपुर में अधिकतम तापमान 34 डिसे और न्यूनतम तापमान 23 डिसे, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 39 डिसे और न्यूनतम तापमान 22 डिसे , सतना में अधिकतम तापमान 37 डिसे और न्यूनतम तापमान 22 डिसे रहेगा।
सीएम के निर्देश, दावा
बे-मौसम बारिश का असर जनजीवन के स्वास्थ्य के साथ खेती किसानी भी पड़ा है। खरीदी का गेहूं गलने और खेतों और घर के बाहर रखी फसले बारिश होने की वजह से खराब हो रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को कहा है, जहां पर गेहूं की खरीदी की जा रही है वहां पर गेहूं को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए, ताकि बे-मौसम बारिश की वजह से होने वाले नुकसान से बचाव हो सक। दावा किया गया है कि 80% गेहूं तो सुरक्षित स्थानों पर पहुंच चुका है।
देश की मौसमी गतिविधियां
स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, लगभग 76 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 26 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। वहीं चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ ईरान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 12.6 किमी ऊपर है। यही वजह है मौसम में हो रहे डिर्स्टवेंशन की।