संतनगर Whatsapp

बच्चों ने कहा, मोदीजी के जवाबों से समझा है किस तरह हासिल करें परीक्षा सफलता

साधु वासवानी स्कूल में बच्चों ने प्रोजेक्टर पर सुना पीएम को
भोपाल. BDC News
साधु वासवानी स्कूल में बच्चों ने परीक्षा पर चर्चा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद सुना। परीक्षा में अपनाए जाने वाले टिप्स जाने। बच्चों ने कहा, जो सवालों के जवाब मोदजी ने दिए हैं, वह सफलता में काम आएंगे।
नंदवानी भवन पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को परीक्षा पर चर्चा सुनाई गई। विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा का तनाव नहीं लेना है, चिंता नहीं करनी केवल चिंतन करना है। यहां जाना है कि जीवन में लक्ष्य और मेहनत जरूरी है। विद्यालय और घर पर शिक्षण किस तरह करना है यह भी मोदी सर ने समझाया है।
शिक्षिकों ने कहा कि मोदीजी को सुनकर बच्चों के साथ शिक्षक की भूमिका निभाने के लिए गाइड लाइन मिली है। एक अभिभावक की तरह विद्यार्थी को संवारने का मंत्र मिला है। समय-समय पर बच्चों के माता-पिता से उनके बच्चे को लेकर संवाद करने बात मोदीजी ने कही है। वैसे भी शिक्षक-पालक बैठक में यह करते भी हैं।

मोदीजी ने दिए टिप्स

  • विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहना चाहिए। पूरा ध्यान अब केवल पढ़ाई लगाएं।
  • आज से ही टाइम टेबिल बनाकर हर एक विषय को चैलेंज के रुप में लें और तैयारी शुरु करें।
  • समय का प्रबंधन करें हर विषय के नोटस बनाकर पढ़े और नोटस दो-तीन किताबों से बनाएं।
  • परीक्षा भवन में जाते समय सभी चीजें (एडमिड कार्ड) संभालकर लें जाएंद्ध
  • परीक्षा हॉल में आधा घंटे पहले पहुंचे, तनाव को दूर रखें और परीक्षा भवन में प्रश्न-पत्र हल करने से पहले ईश्वर से प्रार्थना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *