सेवासदन में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मना
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में नगर निगम के अग्नि शमन अधिकारियों ने सेवासदन के कर्मचारियों को अग्निशमन प्रणाली के उपयोग की जानकारियां दी । इस अवसर पर फायर ब्रिगेड इन्चार्ज मो. इफतखार खान, अग्निशमन अधिकारी शक्ति कुमार तिवारी, सेवा सदन के प्रबंधन ट्रस्टी एल.सी. जनियानी, क्वालिटी कन्ट्रोल मैनेजर इमरान खान मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
शक्ति कुमार तिवारी ने कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में आग बुझाने के यंत्र के उपयोग का प्रषिक्षण दिया । उन्होंने कहा कि आग लगने की स्थिति में वहां उपस्थित लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है । शुरूआती तौर पर फायर ब्रिगेड को सूचना देने में विलम्ब न करें । पानी और रेत से आग बुझाने की कोषिष करें । एल.पी.जी. गैस के रिसाव के समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व स्विच आदि को हाथ न लगायें ।
एल.सी. जनियानी ने फायर ब्रिगेड अधिकारियों को बताया कि सेवा सदन अस्पताल, एन.ए.बी.एच. से अधिमान्यता प्राप्त है । कर्मचारियों को सुरक्षा के सभी प्रषिक्षण समय-समय पर दिये जाते हैं । उन्होंने फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मार्गदर्षन के प्रति आभार प्रकट किया ।