Welcome: किसी भी विद्यालय को गौरव-गरिमा विद्यार्थियों की उपस्थिति से: पोहानी
अमेरिकी समाजसेवी नारी पोहानी, विजय केवलरामानी का सम्मान
भोपाल.BDC News
किसी भी शिक्षण संस्थान की गरिमा और गौरव एवं उल्लासमय वातावरण विद्यार्थियों की उपस्थिति के बिना अधूरा है। यह विचार सीएचआई-यूएसए संस्थान के समाजसेवीदादा नारी पोहानी ने व्यक्त किए। वे गांधीनगर के चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। समारोह में समाजसेवी विजय केवलरामानी का भी सम्मान किया गया। विद्यालय परिसर में समाजसेवियों ने पौधारोपण भी किया।
बालिका शिक्षा में योगदान को रेखांकित किया
विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्राओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने अतिथियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं शैक्षिक सेवा कार्यों तथा बालिका शिक्षा में उनके योगदान के विषय में सभी को अवगत कराया।
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी शैक्षणिक संस्थान के सदस्य हीरो ज्ञानचंदानी, एल.सी. जनयानी, संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, और सह-सचिव के. एल. रामनानी, संस्था के अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी, को-ऑर्डिनेटर लता आसनानी समेत समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो