UROLOY CUMP: रोगियों का मुफ्त इलाज होगा सेवासदन में
- 100वां निःशुल्क यूरोलॉजी शिविर 24 मार्च से, पंजीयन शुरू
- मोबाइल पर भी रजिस्ट्रेशन सुविधा, 28 से 30 मार्च से होगी सर्जरी
भोपाल. BDC NEWS
सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में जीव सेवा संस्थान के सहयोग से 100वां नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरूआत 24 मार्च से होगी। शिविर में पेशाब से संबंधित बीमारियों का इलाज और सर्जरी होगी।
सेवासदन नेत्र चिकित्सालय के आइ.एच.एल खण्ड में पूर्वान्ह 10 बजे से संध्या चार बजे तक रोगियों का पंजीयन शुरु हो गया है। पंजीयन 24 मार्च 2025 तक रविवार छोड़कर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा । मरीज, मोबाइल नम्बर 6260392547 पर भी पंजीयन करवा सकते हैं ।
क्या-क्या सुविधा रहेगी
मरीजों की सभी प्रकार की पैथालॉजी जांचें, सोनोग्राफी, एक्सरे, यूरोफ्लोमेट्री जांच, आवश्यक होने पर ऑपरेशन, अस्पताल में भर्ती करने, दवाईयां, भोजन, दूध, फल तथा ऑपरेशन पूर्व और पश्चात् रोगी की देखभाल निःशुल्क की जायेगी ।
रोगी को क्या करना होगा
रोगी अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी तथा परिवार के किसी सदस्य अथवा रिश्तेदार का मोबाइल नम्बर जरूर लेकर आये। पेशाब की रूकावट और अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों ने यदि पहले कभी इलाज करवाया हो तो उसके पर्चे तथा जांच रिपोर्टे अवश्य लेकर आयें ।
यह डॉक्टर देंगे सेवाएं
शिविर में डॉ. दर्शन शाह तथा डॉ. नरेश हिमथानी अहमदाबाद, डॉ. जितेन्द्र अमलानी तथा डॉ. अमीश मेहता राजकोट, डॉ. दीपक राजगुरू मेहसाणा, डॉ. हीथ अमलानी कोच्चि, डॉ. प्रवीण बलदानिया महुआ, डॉ. गौरव बवादिया सूरत, डॉ. नीरज शर्मा फरीदाबाद, डॉ. श्याम लालचंदानी वडोदरा, डॉ. राजेन्द्र पंजाबी इन्दौर तथा डॉ. दीपक जैन, डॉ. दीपक झांगियानी, डॉ. सी.पी. देवानी, डॉ. सुधीर लोकवानी, डॉ. टी.के. ज्ञानचंदानी, डॉ. जी.टी. खेमचंदानी, डॉ. लाल किशनानी, डॉ. प्रीति मोतियानी, डॉ. दिलीप चोटरानी भोपाल आदि ने शिविर में सेवाएं देने की सहमति दे दी है।
कब क्या होगा शिविर में
- ⦁ शिविर 24 से 31 मार्च 2025 तक चलेगा ।
- ⦁ 24 से 27 मार्च तक डॉक्टरों से परामर्श तथा जांचें की जायेगी ।
- ⦁ ऑपरेशन के लिये चिन्हित रोगियों को 27 मार्च को अस्पताल में भर्ती किया जायेगा ।
- ⦁ यूरोलॉजी विशेषज्ञों द्वारा 28 से 30 मार्च 2025 तक रोगियों के ऑपरेशन किये जायेंगे।
संतजी ने शुरू किए थे यूरोलॉजी शिविर
संत हिरदारामजी ने वर्ष 1994 से निःशुल्क यूरोलॉजी शिविर लगवाना शुरू किये थे । तब से 2024 तक कुल 99 शिविर लगाये गये हैं। वर्ष 1994 से 2024 तक लगे 99 शिविरों में 52 हजार से अधिक रोगियों की जांच और उपचार किया गया हैं, उनमें से 11,300 रोगियों के निःशुल्क यूरोलॉजी ऑपरेशन किये गये हैं । इनमें 3641 प्रोस्टेट, 1996 पत्थरी, 2162 हर्निया, 476 सर्कमसीशन, 618 सिस्टोस्कॉपी, 494 युआरएस, 545 ब्लेडर स्टोन तथा 1300 से अधिक अन्य प्रकार की शल्य क्रियाएं शामिल हैं।
भोपाल डॉट कॉम संतनगर ब्यूरो