बुजुर्गों की सेवा का आनंद अतुलनीय- सिद्धभाऊजी

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कॉलेज में ओरिएंटेशन
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में एमबीए, इंटीग्रेटेड की नए बैच की छात्राओं के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रारंभ के प्रेरणादायक सत्र में सिद्धभाऊजी ने कहा कि सेवा का भाव अनमोल होता है। उन्होंने छात्राओं से माता-पिता, दादा-दादी की सेवा का आह्वान किया। इसके अलावा उन्होंने मूक प्राणियों जैसे गाय, श्वानए गिलहरी एवं पक्षियों के सेवा की भी सीख दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। संस्थान के डायरेक्टर डॉ आशीष ठाकुर ने भाऊजी का स्वागत किया। शहीद हेमू कालानी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव एसी साधवानी कहा कि शिक्षा के साथ जीवन मूल्य भी महत्वपूर्ण होते हैं। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री हीरो ज्ञानचंदानी ने भी विचार व्यक्त किए।
नवागत छात्राओं से सिद्धभाऊजी ने आह्वान किया कि वे प्रार्थना, दीप प्रज्वलन, कोई एक सेवा कार्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नृत्य या अन्य हॉबी को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। प्रातः उठते ही प्रभु का स्मरण करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करें। घर के बुजुर्गों की सेवा करने से जो आनंद प्राप्त होता है वह अतुलनीय है। सुबह एवं शाम ईश्वर की पूजा करना अच्छे संस्कारों का परिचायक है। उन्होंने कहा कि धर्म कोई भी हो उसका सार महत्वपूर्ण है। भाऊजी ने छात्राओं को सभी धर्म में आस्था का महत्व बताया।
कार्यक्रम के अंत में सिद्ध भाऊजी ने सभी छात्राओं को लोक व्यवहार एवं अन्य जीवन उपयोगी पुस्तकें वितरित की। इस अवसर पर संस्था के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो चित्रा दारानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *