एक दिन के टीचर बने संतनगर में स्टूडेंट्स
टीचर्स डे… संतनगर में एक दिन क्लास स्टूडेंट्स के हवाले होती हैं… वह प्राचार्य से लेकर टीचर्स की तक ड्यूटी निभाकर.. शिक्षक- शिक्षिकाओं की सेवाओं के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हें।
साधु वासवानी स्कूल में शिक्षक दिवस मना
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
साधु वासवानी स्कूल में शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने डॉ. राधाकृष्णन व संतजी की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया। एक दिन के लिए स्कूल के संचालन की कमान स्टूडेंट्स के हाथ रही।
इस अवसर पर शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने शाला का निरीक्षण किया। गेहानी ने कहा कि शिक्षक दिव के दिन विद्यार्थियों को यह संकल्प करना चाहिए कि सदैव षिक्षकों का सम्मान करेंगे एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर उंचाईयों को छुएंगें। उन्होंने कहा कि सच्ची गुरुदक्षिणा वही होगी कि विद्यार्थी मैरिट में आकर विद्यालय का नाम रोषन करेंगे एवं नेक इंसान बनकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे गुरु का महत्व उंचा है गुरु द्वारा दिये गये ज्ञान को कभी नहीं भूलना चाहिए सदैव माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए एवं पढ़ाई जो आपका लक्ष्य है उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए।
जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाते हैं, शिक्षक ही विद्यार्थियों के सच्चे हितैषी होते हैं। विद्यार्थियों का यह कर्तव्य है कि अपने षिक्षकों की बातों को सुने और अपने जीवन में उतारें। संस्कार स्कूल के सचिव बंसत चेलानी जी ने कहा कि विद्यार्थी आज के दिन यह संकल्प ले कि षिक्षक दिवस के दिन ही नहीं वरन् हर दिन षिक्षकों का सम्मान करेंगे। समाजसेवी जगदीश आसवानी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा बताये हुए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएंगे। सुरेश राजपाल ने कहा कि गुरु द्वारा दिए गए ज्ञान को कभी नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि गुरु ही हमारे भविष्य को संवारते है।
शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने शिक्षक बनकर स्कूल का कार्यभार संभाला, 60 विद्यार्थी शिक्षक बनें और अपनी कक्षाएं लीं। शिक्षाविद विष्णु गेहानी मोहित विष्वकर्मा, प्राचार्यवर्षा त्रिपाठी चांदनी, उपप्रचार्या स्वाती कलवानी प्रियंका थद्धानी और दीपा आहूजा कोमल ने कार्यभार संभाला। विद्यार्थियों ने शिक्षाविद् विष्णु गेहानी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का टीका, आरती व पुष्प भेंटकर सम्मान किया।