Sports : जिम्मेदार एवं संस्कारवान नागरिक बनाएं विद्यालय : सिद्धभाऊजी
साधु वासवानी स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन
भोपाल. BDC NEWS
Sports : साधु वासवानी स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समापन समारोह संतजी के शिष्य सिद्धभाऊ और सेवानिवृत्त कर्नल नारायण पारवाणी शामिल हुए। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने कहा कि सिद्धभाऊजी के लगातार मार्गदर्शन से साधु वासवानी स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराने का रिकॉड बनाया है। सिद्धभाऊजी ने कहा कि के शिक्षा देना विद्यालयों का दायित्व नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदार और संस्कारवान नागरिक बनाना विद्यालयों को दायित्व है। उन्होंने कहा संतजी के प्रेरणा से संचालित स्कूलों का फोकस शिक्षा के साथ संस्कार का रोपण करना रहा है। उन्होंने बच्चों से कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार के साथ-खेल भी जीवन का जरूरी है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कर्नल पारवानी ने कहा कि आप अपनी कार्यक्षमता के अनुसार अपने शरीर का ख्याल रखें व नियमित दिनचर्या बनाकर चलेंगें तो आपका शरीर फिट रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने अनेकता में एकता को दर्शाते हुए सभी प्रांतों को एक सूत्र में जोड़ते हुए कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक सिंधी संप्रदाय, राजस्थानी एवं पंजाबी नृत्य के साथ एरोबिक्स डांस किया।
प्रदर्शनी में मॉडल प्रदर्शित
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति, हाइड्रोलिक डेम, स्मार्ट सिटी, न्सूक्लीयर प्लॉट, हिमोडायलिसिस, एसीटेन, विलेज एवं आर्ट एण्ड कॉफ्ट में टूटी कुर्सियों से सोफा, न्यूज पेपर से कॉफ्ट मटेरियल, जूट से फ्लावर पोर्ट बनाकर प्रदर्शित किए।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो