सिंधु नवजागरण समिति की पुरानी टीम ही करती रहेगी काम,कार्यकाल बढ़ा
राम पारदासानी अध्यक्ष, नरेश चोटरानी महासचिव
भोपाल. BDC News
सिंधु नव जागरण समिति के पदाधिकारियों की बैठक समिति अध्यक्ष राम पारदासानी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संरक्षक आसनदास वाधवानी व माधु चांदवानी मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाए जाने का फैसला आम राय से लिया।
राम पारदासानी अध्यक्ष, नरेश चोटरानी महासचिव, मुख्य सलाहाकार घनश्याम लालवानी, उपाध्यक्ष महेश खटवानी, मुरली गुरबानी, हरीश वलेचा, कोषाध्यक्ष हीरो आडवाणी, सचिव दिलीप दीनानी, सहसचिव मनोहर सतानी, सामाजिक सचिव राम लेखवानी, सह कोषाध्यक्ष इन्द्र जनयानी, आडिटर अनिल टेकचंदानी, प्रवक्ता महेश दादलानी, सलाहाकार कमलेश छुगानी व कन्हैयालाल नागदेव को बनाया गया इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रुप में दयाल सतानी, सीतल चेलानी, रमेश जनयानी, त्रिलोक दीपानी, भगवानदास चंदानी, डा हरिकिशन पेसवानी, नारायण लालवानी, रमेश हिमथानी, हरदास पेसवानी, महेश हासानी शामिल है।
क्या करती है समिति
- समिति द्वारा समाज क्षेत्र व धार्मिक क्षेत्र में सेवा कार्य करती है।
- समिति द्वारा सिंधी समाज का पावन पर्व चैतीचांद विगत 35 वर्षो से धूमधाम से मनाती आ रही है।
- इस वर्ष भी 01 अप्रैल को भव्य सांस्कृतिक संध्या व सिंधी मेले केा आयोजन किया गया है।
- समिति द्वारा गरीब, असहाय महिलाओ को कम्बल वितरण, गरीब बच्चो को स्कूल शिक्षण सामग्री का वितरण, मेडिकल कैम्प लगाया जाता है।
- इसके अलावा समिति द्वारा स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज, स्वामी देवप्रकाश जी, संत हिरदाराम साहिब जी का जन्मदिन व कई धार्मिक आयोजन किए जाते है।