संतनगर में सिंधी सांस्कृतिक संध्या: सिंधियत की धूम
सिंधु नवजागरण समिति के कार्यक्रम के साथ चैतीचांद उत्सव का समापन
भोपाल. BDC NEWS
सिंधु नवजागरण समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव सिंधी मेले के साथ चेटीचंड महोत्सव का संतनगर में समापन हो गया। मंगलवार रात आयोजित मेले में हिन्दी-सिंधी गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं।
साधु वासवानी स्कूल ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिंधीजनों पर परिवार के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी, संरक्षक हीरो ज्ञानचंदानी व अन्य विशिष्ठजन भी मौजूद रहे।
सिंधी सांस्कृतिक संध्या में सिंधी समाज के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कलाकार विकास ने “ओ लाल मुहिंजी पथ रखजे भला झुलेलालन ओ लाल मुहिंजी, जिह्नखे झूलन जो मिलयो प्यार आ” गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, जिस पर दर्शक झूम उठे। इसके बाद, मुंबई, नागपुर और रीवा से आईं कलाकार प्रियंका केसवानी और प्रिया ज्ञानचंदानी ने भी कई सिंधी भजन प्रस्तुत किए, जिससे सिंधियत की यादें ताजा हो गईं। कलाकारों ने “जिये मुहनजी सिंध”, “मुहनजी बड़ी अथिई विच सिर ते”, “आयोलाल झूलेलाल” सहित कई लोकप्रिय भजन गाए।
कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के लिए झूले और विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए थे। भारी साउंड सिस्टम और जगमगाती रोशनी ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम के साथ-साथ फूड जोन की भी व्यवस्था की गई थी। खचाखच भरे मैदान के चलते लोगों ने सड़क पर खड़े होकर भी लुत्फ लिया।
यह मौजूद रहे
अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष राम पारदासानी, नरेश चोटरानी, रमेश वाधवानी, सुरेश चोटरानी, घनश्याम लालवानी, आसनदास वाधवानी, दयाल सतानी, महेश खटवानी, हरीश वलेचा, मुरली गुरबानी, मनोहर सतानी, अनिल टेकचंदानी, दिलीप दीनानी, कमलेश छुगानी, कन्हैया नागदेव ने किया। कार्यक्रम का संचालन माधु चांदवानी व आभार रमेश वाधवानी ने प्रकट किया।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो