संतनगर Update

Santnagar News : पढ़ाई के लिए योगी की तरह तपस्या करनी पड़ती है: सिद्धभाऊजी

चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधी नगर में परीक्षा पूर्व तैयारी पर विशेष सत्र


भोपाल. BDC News
चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधी नगर, भोपाल के सभागार में कक्षा दसवीं और बारहवीं की छात्राओं हेतु ‘परीक्षा पूर्व तैयारी’ विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। मार्गदर्शक सिद्धभाऊजी ने बच्चों से संवाद किया, परीक्षा में सफलता के सूत्र बताए।


भाऊजी ने छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, अनुशासित दिनचर्या बनाने, प्रातःकाल अध्ययन करने, संतुलित आहार लेने, मोबाइल का सीमित उपयोग करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु सामान्य ज्ञान व समाचार पत्र के अध्ययन पर बल दिया। आपने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत, समय प्रबंधन, ध्यान केंद्रित कर अध्ययन करने तथा परीक्षा संबंधी तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।


सत्र के दौरान भाऊजी ने छात्राओं को यह समझाया कि बिना साधना के सिद्धि प्राप्त नहीं होती। विद्यार्थी को एक योगी की भाँति त्याग, तपस्या, मेहनत और एकाग्रता के साथ अध्ययन करना चाहिए। परीक्षा के समय आवश्यक सामग्री जैसे एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, स्केल, पानी की बोतल एवं मिश्री आदि की उचित व्यवस्था रखने की भी सलाह दी गई। परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पढ़कर घबराए बिना शांतचित्त होकर उत्तर लिखने एवं समय प्रबंधन का ध्यान रखने पर भी विशेष जोर दिया गया।


उन्होंने कहा कि संत हिरदारामजी द्वारा स्थापित शिक्षा संस्थानों में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनमें अच्छे संस्कार विकसित करने के उद्देश्य से ऐसे विशेष सत्रों का आयोजन किया जाता है।इस विशेष सत्र में दी गई महत्वपूर्ण सीखों को अपनाकर छात्राएँ परीक्षा में सफल प्रदर्शन करने एवं जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित हुईं।


कार्यक्रम में शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशन सोसायटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, विद्यालय की प्राचार्य प्रिया जैन शर्मा, कोऑर्डिनेटर लता आसनानी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन लीना कसाल द्वारा किया गया।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *