संतनगर Update

santnagar news : ‘मोबाइल पर हम जितना कम रेस्पांस करेंगे उतना सुरक्षित रहेंगे’

भोपाल.BDC News
संत हिरदाराम प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान महिला महाविद्यालय में दिन प्रतिदिन बढ़ते सायबर अपराध के प्रति छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।


पुलिस थाना संत हिरदाराम नगर के थाना प्रभारी अशोक गौतम के द्वारा छात्राओं को बताया गया कि आज सभी इंटरनेट का प्रयोग कर रहे है। जब हम इंटरनेट का प्रयोग करते है तो पूरी दुनिया के संपर्क में रहते है। ऐसे में सायबर अपराधियों को हमारी सारी जानकारी मिल जाती है। इसलिए आवश्यक है कि हम अनावश्यक एप्स का प्रयोग न करें, बैंक के साइबर सिक्योरिटी फीचर्स का प्रयोग करें, न किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें और नहीं अपना आई.डी./पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, मोबाइल पर हम जितना कम रेस्पांस करेंगे उतना सुरक्षित रहेंगे। किसी भी प्रकार का सायबर अपराध/घटना घटित होने पर निकटतम पुलिस थाने में सूचित करें।


महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि हमारी छात्राओं के लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है और संत हिरदाराम थाना सायबर अपराध के नियंत्रण में सदैव अग्रणी रहा है। स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंकेश सिंह ने दिया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. भगतानी के द्वारा किया गया।

भोपाल डॉट कॉम संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *