संतनगर Update

santnagar news : बाबा खिम्यादास उदासीन का 58वां वार्षिक उत्सव, अखंड पाठ

भोपाल. BDC NEWS
santnagar news : स्वामी बाबा खिम्यादास साहिब उदासीन का 58वां वार्षिक उत्सव सुखसागर उदासीन आश्रम में आयोजित किया गया। आश्रम के गदीशीन महंत स्वामी बाबा रामदास उदासीन के सानिध्य में 03 जनवरी से अखंड पाठ हुआ, जिसका समापन गुरूवार यानी 09 जनवरी आम भंडारे के साथ हुआ।
सात दिवसीय वार्षिक उत्सव प्रातः काल एवं साय काल बाबा रामदास उदासीन के प्रवचन एवं सत्संग कार्यक्रम में गुरुबाणी, गीता, सुखमनी साहिब के अलावा अन्य धार्मिक ग्रन्थों पर बाबा रामदास उदासीन जी ने प्रकाश डाला। जिसका भरपूर लाभ धर्मप्रेम बंधुओं ने उठाया।
इस अवसर पर गुरुमाता राधा देवी उदासीन, संतोष उदासीन, नानू उदासीन, सागर उदासीन, ऋषि उदासीन के अलावा बाबा गोबिन्द दास सेवा समिति नारायणदास सबनानी, माधू चांदवानी, लालचंद जसवानी ,लीलाराम लेखवानी, मोहनलाल, गोवर्धनदास सदारंगानी, श्याम गोपलानी, तुलसी सदारंगानी, रमेश कुमार दरयानी, कपिल अंदानी, जानकीलाल, अमित सदारंगानी सहित सैकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *