sant ravidas jayanti: संत रविदास ने हमेशा मानवता को सर्वोपरि माना: रामेश्वर
संत रविदासजी की जयंती पर महाआरती
भोपाल. BDC News
संत रविदास स्कूल एसोसिएशन ने संत रविदासजी की जयंती मनाई। मुख्य मार्ग के भगत कंवरराम चौराहे पर महाआरती की गई। विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत रविदास को नमन कर समाज कल्याण के लिए उनके कार्यों व विचारों को याद किया।
कार्यक्रम की शुरूआत सुबह सुंदरकांड पाठ के साथ हुई। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। विधायक शर्मा ने कहा संत रविदास ने हमेशा मानवता को सर्वोपरि माना और जाति-धर्म के भेदभाव को मिटाने का संदेश दिया। उनके विचारों को अपनाकर समाज में समानता के भाव का साकार किया जा सकता है। उनकी शिक्षाएं आज भी एकता, सद्भावना व चरित्र निर्माण हेतु सर्वथा अनुकरणीय हैं।
कार्यक्रम में महापौर काउंसिल के सदस्य राजेश हिंगोरानी, भाजपा नेता राम बंसल, राहुल राजपूत प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा राजू अहिरवार, अर्जुन सिंह सूर्यवंशी, गुलाब सिंह मालवीय, राकेश अहिरवार, विष्णु गौड़ एवं फूल विक्रेता संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। संत रविदास स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने राजा रामनगर में संत रविदासजी के मंदिर के लिए जमीन आवंटन की मांग की। विधायक ने मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो