संतनगर इवनिंग बुलेटिन @ 7PM
क्यों संतनगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार.. हर शाम सात बजे संतनगर BDC News में पढ़े दिनभर की हलचल.
टेंपल ऑफ संबोधि में हुई शिव की साधना
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
महाशिवरात्रि का पर्व संत हिरदाराम नगर में जगह-जगह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया इसी के साथ मुख्य आयोजन जहां वेदांत संत लालसाईं जी महाराज के दरबार में हुआ, वहीं शहर में शिव बारात भी निकाली गई।
टेंपल ऑफ संबोधि में साई जी के सानिध्य में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच जहां महादेव का रुद्राभिषेक संपन्न करवाया गया । वहीं हवन यज्ञ में भी भक्तों ने आहुतियां डाली। यहां वेदांत संत लालसाईं जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम और भक्ति का पर्व है। उन्होंने कहा कि शिव आदि योगी हैं । वे ध्यान और समाधि में मग्न रहते हैं। महादेव ने सारी सृष्टि का जो विष है उसे ग्रहण किया ताकि सृष्टि अमृतमय और आनंदमय हो पाए। साईं जी ने कहा कि मेरा आज के युवाओं से यह आग्रह है कि वह हर प्रकार का नशा छोड़ते हुए ध्यान और समाधि के आनंद में डूबे।
इससे पहले कार्यक्रम में रामलला उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी परिवार सहित पर्व में सम्मलित हुए। सभी ने भगवान शिव का अभिषेक किया एवं लाल साई जी के सानिध्य में हवन एवं पूजन किया। रामलला समिति के संयोजक कमल प्रेमचंदानी, महासचिव राजेश बेलानी, दिनेश वाधवानी, बसंत चेलानी, नरेश तोलानी, कीर्ति तोलानी, वासदेव वाधवानी, अमित बिनवानी, मनोज कृपलानी सहित अनेक पदाधिकारी और सामाजिक गणमान्य मौजूद थे।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी महिला पंचायत की अध्यक्ष किरणदेवी वाधवानी, पार्षद और महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी ने समारोह में विशेष रूप से शामिल होकर जहां सत्संग प्रवचन हवन यज्ञ में भाग लिया।
चैतीचांद पर एतिहासिक शोभा यात्रा
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर सिंधु समाज भव्य शोभा यात्रा निकालेगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर समाज के विशिष्ठजनों की बैठक हुई, जिसमें शोभा यात्रा के स्वरूप को अंतिम रूप दिया गया। संयोजक कन्हैयालाल इसरानी ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु लाल साईं एवं धर्मगुरूओं के साथ सामाजिक, धार्मिक शैक्षणिक, राजनीतिक तथा व्यापारियों का सहयोग लिया जा रहा है। हर स्तर पर शोभा यात्रा का एतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। 10 अप्रैल को चैतीचांद मनाय जाएगा। यात्रा में रथ पर भगवान झूलेलाल की सवारी रहेगी। भगवान श्री रामचंद्र, सीता माता, लक्ष्मण तथा बजरंग बली, भगवान शिव और अन्य देवी देवताओं की झांकी होगी। महान संत दादा साधु टी, एल वासवानी, शहीद भगत कंवर राम साहेब, अमर शहीद हेमू कॉलानी, संत हिरदारामजी की भी झांकियां होंगी। शोभा यात्रा में 12 बग्गियां,10 बुलेट पर ब्लैक कमांडो, दो डीजे,21 कलाकारों द्वारा तांशा, हाथी, घोड़े, ऊंट 20 सदस्यों का बैंड, सिंधु संस्कृति की झलक दिखाई भी देगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम साधु वासवानी स्कूल ग्राउंड में 11 अप्रैल को रात 8:00 बजे से होगा। बैठक में चंद्र प्रकाश इसरानी, नरेश तोलानी, दिलीप मंगतानी,राजेश बेलानी, नारायण दास तोलानी, मनोहर विधानी ,नरेश परदासानी, लोकूमल आसवानी, माधव पारदासनी, गुरदास रामचंदानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बापू के समर्थक पदयात्रा निकालेंगे
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
श्री योग वेदांत सेवा समिति के बैनर तले आशाराम बापू के अनुयायी 10 मार्च को पद यात्रा निकाल कर। राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। पदयात्रा का नेतृत्व अहमदाबाद के रामाभाई करेंगे। अनुयायियों ने बताया है कि पद यात्रा की विधिवत प्रशासन से अनुमति ली गई है। रविवार को सुबह 11 बज भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा से 11 बजे से एक विशाल पदयात्रा शुरू होगी। पदयात्रा के माध्यम से बापू को राहत दिए जाने की मांग की जाएगी। बापू ने पूरे विश्व को सनातन संस्कृति और संस्कारों का ज्ञान दिया है। साथ ही धर्मांतरित लाखों लोगों की घर वापसी करवाई है। सुनियोजित षड्यंत्र कर बापू को फंसा गया। वह 11 साल से जोधपुर की जेल में है। एक दिन उनको पेरोल नहीं दिया गया। वह बीमार हैं, वे इलाज के लिए एम्स भी जा चुके हैं।