संतनगर इविनंग बुलेटिन @7 PM

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतनगर की खबरों के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार। हर शाम सात बजे BDC NEWS @ 7 PM बुलेटिन से अपडेट हों

संतनगर. बीडीसी न्यूज

पूज्य सिंधी शहीद हेमू कालाणी का 101वां जन्मदिवस मनाया। मुख्य कार्यक्रम नव निर्मित अमर शहीद हेमू कालाणी स्टेडियम स्थित हेमू कालाणी  की आदमकद की प्रतिमा के समक्ष हुआ।  पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने अमर शहीद हेमू कालाणी को राष्ट का गौरव बताया तथा देश की आजादी के लिए हस्ते हस्ते जवानी न्यौछावर करने की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पार्षद अशोक मारण व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बसंल ने भी हेमू कालाणी के जीवन पर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन माधू चांदवानी ने किया। इसके अतिरिक्त बस स्टेण्ड फायर बिग्रेड के समीप स्थित हेमू कालाणी प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।अंत में दो मिनट का मोन रखकर भगतसिंह राजगुरु सुखदेव के शाहदत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

संतनगर. बीडीसी न्यूज     

साधु वासवानी स्कूल में अमर शहीद हेमू कालानी की जयंती व शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु का बलिदान दिवस मनाया गया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि शहीद हेमू कालाणी,  शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु पर देश को सदैव गव्र रहेगा। उनकी कुर्बानियों को यह देश हमेशा याद रखेगा। शिक्षिका दीक्षा रामनानी ने हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने क्रांतिकारियों को नमन किया।

संतनगर. बीडीसी न्यूज

दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में शहीद हेमू कालानी की जयंती मनाई गई। संस्था के अध्यक्ष  सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, महानगर नागरिक सहकारी बैंक के सी.ई.ओ. प्रकाश आसुदानी ने शहीद हेमू कालानी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। अतिथियों ने कहा कि देश की आजादी की नींव में क्रांतिकारियों का बलिदान है। हिन्दुस्तान हमेशा उनका ऋणी रहेगा। हेमू कालानी के जीवन को भी रेखांकित किया गया। दो मिनट को मौन रखकर भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी।     शहीद हेमू कालानी को नमन किया गया।

पुरस्कार-प्रतिभा अंलकरण समारोह

संतनगर. बीडीसी न्यूज

साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यायल में शनिवार को पुरस्कार एवं प्रतिभा अंलकरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार लवप्रीत सिंह को दिया गया। महाविद्यालय की एन.सी.सी. कैडट शिवानी को गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ की परेड में शामिल होने के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षाओं में सर्वोच्च् अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी  पुरस्कार दिए गए।विभिन्न प्रतियोगिताओं, रंगोली, वादविवाद, अंताक्षरी, मेंहदी, प्रश्नमंचआदिप्रतियोगिताओं के विजेताओंकोप्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से अंलकृतकियागया । खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मनोहर ममतानी, विशेष अतिथि मनोज नचनानी एवं  राजेश हिंगोरानी, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा मौजूद रहे। अतिथियों ने कहा कि आत्मविश्वास व समय का प्रंबधन कर अपने सपनों को हासिल करने में सफलता पाएं। इस अवसर पर साधु वासवानी एज्यूकेश्लनसोसायटी के अध्यक्ष दयालदासडेटानी, महासचिव राजेन्द्रमनवानी व प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *