संतनगर Update

संतनगर इवनिंग बुलेटिन @ 7pm

क्यों संतनगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार.. हर शाम सात बजे संतनगर BDC News में पढ़े दिनभर की हलचल.

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
नवनिध लखानी पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाली छात्राओं एवं अभिभावकों का ‘स्वागत एवं परिचय’ सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की नियमावली, अभिभावकों से अपेक्षाएँ तथा छात्राओं में रचनात्मकता व शैक्षणिक कौशलों के विकास हेतु विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली विविध गतिविधियों पर आधारित ‘व्यक्तित्व विकास कार्यशाला’ के बारे में अभिभावकों को बताया गया। शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी, उप प्राचार्य रेखा केवलानी, विद्यासागर पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी, कोऑर्डिनेटर रीटा आहूजा एवं कक्षा पहली की कक्षा अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं। संस्था के अध्यक्ष सिद्धभाऊजी ने संप्रेषित संदेश में नए सत्र के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ व जिम्मेदार नागरिक बनाएँ।
कार्यशाला… नवनिध में पहली से तीसरी की छात्राओं के लिए व्यक्तित्व विकास कार्यशाला 16 से 28 मार्च तक कार्यशाला होगी, जिसमें पब्लिक स्पीकिंग, फोनेटिक, कर्सिव हैंडराईटिंग, स्वच्छ जीवन शैली के तरीके, टेबल मैनर्स, योग, कराटे, खेल,गीत-संगीत व नृत्य, बागवानी, फन विद् नंबर्स, कंप्यूटर व एआई प्रशिक्षण एवं आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित विविध रोचक व रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। यह कार्यशाला सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक चलेंगी।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संस्कार विद्यालय में हर मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ का प्रारम्भ किया था, इसके चलते मंगलवार को प्रार्थना सभा में संस्था के अध्यक्ष श्री सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, समाजसेवी दीपक लालचन्दानी, विष्णु बंसल, नारी तनवानी ने एक हजार बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। चालीसा पाठ का यह 51 वां मंगलवार था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सात मार्च से कुबेरश्वर धाम, सीहोर में होने वाले पण्डित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। कथा में युवा वक्ता मोहित शेवानी एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली “गाथा श्री राम मंदिर की” का आयोजन किया जाएगा। डेढ़ घंटे की इस संगीतमय गाथा की प्रस्तुति में मोहित अयोध्या और राम मंदिर के इतिहास की पूरी कहानी प्रस्तुत करेंगे। गाथा की अभी तक मंडला, रायपुर, सम्बलपुर में प्रस्तुति हो चुकी है। गाथा का लेखन और निर्देशन बॉलीवुड लेखक प्रबुद्ध सौरभ ने किया है जो इससे पहले कुमार विश्वास के अपने अपने राम कार्यक्रम के सह-लेखक रह चुके हैं।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर की मोनिका कापसे खजुराहो मैराथन रेस में पहले नंबर आईं। प्रतियोगिता खजुराहो में आयोजित की गई थी। 21 किलो मीटर रेस में मोनिका के विजेता रहने पर शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी व अन्य लोगों ने मोनिका को कामयाबी पर बधाई दी है।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
बजरंग सेना समिति ने मंगलवार को हनुमानजी को चाला चढ़ाया। आरती कर भोग लगाया गया। समिति के अध्यक्ष देवानी ने बताया कि मीठी रोट हनुमानजी को पांच मंगलवार पूर्ण होने पर भोग लगाया जाता है, माना जाता है कि साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। आरती में समिति के राज कुमार गर्गरुप कुमार सोनी, राज बिजोरिया, राजेश केवलानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *