संतनगर Update

संत नगर @ BDC NEWS @ 7PM 03 April 2024

संत हिरदाराम नगर @ BDC NEWS

संत हिरदाराम नगर.BDC NEWS
संत हिरदाराम नगर की खबरों से अपडेट करता @BDC NEW 7PM आज नए अंदाज में। सेवा के दो रंग यानी ‘पक्षियों की छतों पर पंगत’ और ‘नेत्र ज्योति अभियान’ की बात। दोनों अभियान संत हिरदारामजी की प्रेरणा से सिद्धभाऊ के मागदर्शन में मानव सेवा का अनुष्ठान पूरा कर रहे हैं।

पहला रंग : सेवा के रंग : सेवा सदन ने अब तक 2,106 लोगों की जिंदगी में भरा उजाला (bhopalonline.org)

दूसरा रंग : घर-आंगन, छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी (bhopalonline.org)

संत हिरदाराम नगर.BDC NEWS

संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय संस्थान यूनिसेफ के सहयोग से चतुर्थ एशिया पैसिफिक यूथ सिम्पोजियम में भागीदारी की। इस विशेष आयोजन में संस्थान की शिक्षिका डॉ. शालू पांडे के मार्गदर्शन में छात्राओं ने अपनी उपलब्धियों को साझा किया। इस कार्यक्रम में भारत ही नहीं, बल्कि फिलीपीन्स, नेपाल जैसी जगहों से भी छात्रों ने हिस्सा लिया। अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए संस्थान की छात्राओं ने अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि उन्हें इस प्रयास से जुड़ने से बहुत सीखने को मिला। उन्होंने ग्रीन स्किल्स एवं ग्रीन जॉब से सम्बंधित चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। सभी प्रतिभागी देशों के पैनेलिस्ट ने इस अभियान में अपने प्रयासों को भी साझा किया। छात्राओं ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्रीन स्किल्स एवं ग्रीन जॉब में स्थानीय सरकार, स्थानीय युवा संगठन, शैक्षणिक संस्थाओं एवं यूनाइटेड नेशंस जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की भूमिका को दर्शाया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी, डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने छात्राओं को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *