चैतीचांद उत्सव छह अप्रैल को, विधायक को न्योता
संतनगर. BDC NEWS
भगवान झूलेलालजी के अवतरण दिवस चैतीचांद पर निर्मल नर्सरी विकास समिति कार्यक्रम का आयोजन करेगी। कार्यक्रम 6 अप्रैल को संस्कार स्कूल में शाम 7:30 से होगा। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामेश्वर शर्मा को आमंत्रित करने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों ने युवा सदन पहुंचकर मुलाकात की। शर्मा ने अतिथि स्वीकार किया है। कार्यक्रम में वेदांत संत लालसाईंजी एवं मप्र आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्नेह भोज होगा।
विधायक को आमंत्रित करने वालों में निर्मल नर्सरी के अध्यक्ष कमल प्रेमचंदानी, महासचिव मोहन लालवानी, सांस्कृतिक सचिव राकेश हरपलानी, रामलला उत्सव समिति के बसंत चेलानी, रमेश हिंगारानी, मोहन मनवानी और राजेश बेलानी शामिल थे।
समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का होगा सम्मान
संतनगर. BDC NEWS
झूलेलाल चालीहा साहिब समिति संत हिरदाराम नगर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम हरचंदानी बताया कि दिनांक 05 अप्रैल, को रात आठ बजे झूलेलाल साहिब जी का अखा के साथ भगवान झूलेलालजी की आरती का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर एच वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा, जिसमें संतनगर से बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, गोल्ड मेडलिस्ट बाक्सिंग कोच सोनम नायक और मोनिका कापसे का खजुराहो में हुए मेराथान रेस में प्रथम स्थान पर मेडल प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में आरती के पश्चात् प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा।
फोटो- तीन फोटो