संतनगर Update

Sant Nagar : विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, आन बान शान से लहराया तिरंगा

संत हिरदाराम नगर.
Sant Nagar : संतनगर और गांधीनगर में जगह-जगह ध्वजारोहण हुआ। विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देश की एकता, अखंडता एवं संप्रुभता की रक्षा का संकल्प दोहराया गया।

स्वतंत्रता दिवस की 78वीं सालगिरह मनाई गई, मुख्य अतिथि कर्नल एन पारवानी, संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, थावर वरलानी ने ध्वजारोहण किया। कर्नल एन पारवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक एक विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र में बदलने का लक्ष्य रखा है, जिसमें सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी से जीवन में अच्छे स्वास्थ्य, अनुशासन और विनम्रता को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। इस अवसर पर कनक बिश्नोई, मरियम खान, चित्रा भोजवानी एवं माइसरा अंसार ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन दीपिका सक्सेना ने किया।

लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी की शिक्षण संस्थाओं ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने शपथ भी ली। प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने झण्डा वंदनकर तथा परेड की सलामी ली। शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता देश भक्तों के त्याग एवं बलिदान के दम पर मिली है। संस्था के सचिव रमेश हिंगोरानी, शाला संचालक योगेश हिंगोरानी, प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी एवं समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों ने अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटिका, भाषण, कराते का प्रदर्शन किया गया।

विद्यासागर पब्लिक स्कूल एवं राधीबाई हासोमल खियंतानी फाउंडेशन स्कूल तथा अर्जन हाथीरामानी मेमोरियल प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक, रश्मि पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रधानाध्यापिका मिष्ठी, स्कूल के निर्देशक भगवानदास दामानी ने ने अपने विचार रखे। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए।

विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। विधायक, रामेश्वर शर्मा, कर्नल नितेश पासी, संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी व अन्य अतिथियों की मौजूदगी में झंडावंदन किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने कहा कि आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है हमें इसे संभाल के रखना है देश के बाहर से आने वाले खतरों का मुकाबला करने के लिए तो हमारे सौनिक देख की सीमा पर तैनात है लेकिन हमें खतरा तो देश में रहने वाले उन गद्दारों से सावधान रहना होगा।


केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल करोंद, में स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति से भरे कार्यकमों की प्रस्तुति दी। शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशन सोसायटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, पार्षद दानिश खान और विद्यालय की प्राचार्या सुमन विश्वकर्मा ने झंडावंदन किया।

महानगर नागरिक सहकारी बैंक संतनगर के मुख्यालय में बैंक के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने झंडावंदन किया। वासवानी ने कहा कि देश को एकजुट होकर समस्या का सामना करना चाहिए। हमारा देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसरहै। इस प्रगति के मार्ग पर प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी भगवान दास वीधानी, टी.सी. लालवानी और रामचन्द्र सभनानी ने भी विचार रखे। इस अवसर पर भगवान दास वीधानी, गोविन्द भभ्भानी, झामन दास शामनानी, कांता चांदवानी, ईश्वरचेलानी एवं बैंक कर्मचारी मौजूद रहे। ।आभार प्रदर्शन बैंक के मुख्य कार्यपालक प्रकाश आसूदानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *