संत हिरदाराम नगर. BDC News
संत हिरदाराम नगर स्थित संत हिरदाराम योगा एवं नेचर क्योर हॉस्पिटल में 152वें दस दिवसीय रोग निवारण एवं प्रशिक्षण शिविर का अनुभव समारोह आयोजित किया गया। केन्द्र के प्ररेणास्रोत सिद्धभाऊ जी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया।
सात्विक आहार और निर्मल विचारों का महत्व
सिद्ध भाऊ ने कहा कि व्यक्ति गलत और अत्यधिक आहार के कारण बीमार होता है। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए सात्विक, अपक्व और सुपाच्य आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि हमारे विचार स्वस्थ शरीर के लिए महत्वपूर्ण हैं और इन्हें निर्मल रखने के लिए हमें नकारात्मकता से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरों की निंदा और द्वेष से हमारा मन अशांत होता है, जिससे शरीर में बीमारियाँ पैदा होती हैं।
शिविर में 77 साधकों ने लिया भाग, बीमारियों से मिली राहत
शिविर में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार समेत कई राज्यों से कुल 77 साधकों ने हिस्सा लिया। शिविर की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. गुलाब राय टेवानी ने बताया कि इसमें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मोटापा, माइग्रेन जैसी कई बीमारियों का प्राकृतिक तरीकों से उपचार किया गया।
अनुभव सत्र में, साधकों ने अपने अनुभव साझा किए। भोपाल की अर्चना को पैरों के दर्द में, वाराणसी की प्रेमलता को घुटने के दर्द और वजन कम करने में, और मुंबई के नीरव वासा को डायबिटीज में काफी आराम मिला।
अगला 10 दिवसीय शिविर 13 से 22 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
SEO जानकारी
शीर्षक (Title):
विवरण (Description):
कीवर्ड्स (Keywords):
URL of page: